उत्तराखंड में मौजूद रुद्रप्रयाग गौरीकुंड के समीप भूस्खलन होने की खबर सामने आई है l जिसमे 2 दुकानें और एक खोखा भारी बारिश के चलते बह गया l बता दें उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में मौजूद गौरीकुंड के समीप डॉट पुलिया के पास भारी बारिश एवं ऊपर से भूस्खलन होने के कारण 2 दुकानें और एक खोखा बहने की खबर सामने आई है। इस हादसे में कई लोगो के दबने की सूचना भी मिली है l वहीं , इस हादसे के बाद 13 लोग लापता हो गए l घटना स्थल पर पुलिस द्वारा लगातार बचाव कार्य जारी है।

जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि मानसून जारी है जिसके चलते उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार देखने को मिल रहा है l भारी वर्षा के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में भीषण बारिश के बाद पहाड़ी से निकला मलबा दो दुकानों पर जा गिरा l घटना के बाद से सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड NDRF SDRF मौके पर मौजूद हैं। गौरीकुंड के सेक्टर अधिकारी ने बताया कि मलबे में कई लोग दब गए हैं l आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार व DDRF टीम मुख्यालय मयउपकरण सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। फिलहाल लगातार भारी बारिश होने की वजह से सर्च और रेस्क्यू अभियान कार्य को रोका गया है क्योंकि बारिश के कारण मंदाकिनी नदी उफान पर आ गई है l सभी टीमें मौके पर उपस्थित हैं जिसमें डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार‌ है ।

बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक रुद्रप्रयाग में आज दिनभर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है l वहीं 5 अगस्त को हल्की बारिश और 6 अगस्त को फिर से भीषण बारिश का अनुमान है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version