आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे में हैं l यहां पर उन्होंने पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन और अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन किया l उन्होंने कुल 8 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिसमें 6 वंदे भारत एक्सप्रेस और 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन हैं l

अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से चलने वाली दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई l दोनों अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बिहार में दरभंगा से अयोध्या के रास्ते दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन तक और पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल के बीच होगा l वहीं दूसरी तरफ वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू अयोध्या कैंट से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली के बीच चलेगी l जानकारी के लिए आपको बता दें कि दोनों अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया तय कर दिया गया है जबकि वहीँ दूसरी तरफ अभी तक अयोध्या से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय नहीं किया गया है l

अयोध्या से मिथिला के बीच अमृत भारत ट्रेन का किराया

बता दें कि अयोध्या से मिथिला के बीच अमृत भारत ट्रेन का किराया प्रति किलोमीटर तय किया गया है l वहीँ सामान्य और स्लीपर कोच वाली इस ट्रेन का दरभंगा से अयोध्या तक का किराया क्रमश: 200 रुपये और 350 रुपये है l टिकट की कीमत नई दिल्ली के लिए सामान्य कोच में 351 रुपये और स्लीपर कोच में 585 रुपये होगी l रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में किराया तालिका जारी कर दी है l

रेलवे बोर्ड ने जारी किया प्रति किलोमीटर किराया

बता दें कि रेलवे बोर्ड ने किराया तालिका जारी कर दी है जिसमे पुश-पुल और एलएचबी कोच वाली इस ट्रेन में 1 से 15 किलोमीटर तक की दूरी के लिए सामान्य श्रेणी में 35 रुपये और स्लीपर क्लास में 46 रुपये किराया है l इसकी कीमत 100 किमी तक के लिए 57 रुपये और 91 रुपये है l वहीँ 200 किमी के लिए 88 रुपये और 143 रुपये किराया है l 100 किमी के लिए 184 रुपये और 500 किमी के लिए 312 रुपये निर्धारित है l वहीँ 1000 किमी के लिए 314 रुपये और 528 रुपये का खर्च आएगा l जानकारी के लिए आपको बता दें कि अयोध्या और दरभंगा के बीच की दूरी लगभग 550 किलोमीटर है l सामान्य कोच का किराया 200 रुपये और स्लीपर कोच का किराया 350 रुपये होगा l वहीँ दरभंगा से नई दिल्ली, जो लगभग 1160 किलोमीटर दूर है, का किराया क्रमशः 351 रुपये और 585 रुपये होगा l ऐसी खबर हैं कि अन्य शुल्क भी इसके अतिरिक्त लगाया जाएगा l

क्या है इस ट्रेन का रूट

बता दें कि अयोध्या से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन श्री राम की नगरी अयोध्या को माता सीता के जन्म स्थान बिहार से जोड़ेगी। बिहार की जनता माता सीता के ससुराल अब आराम से आ सकेंगे। यह अमृत भारत एक्सप्रेस अयोध्या से बिहार के सीतामढ़ी तक चलेगी। इस ट्रेन का रूट बिहार के दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली तक होगा। वहीं दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस मालदा से बेंगलुरु तक जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version