साउथ के एक्टर अल्लू अर्जुन एक ऐसा नाम हैं जिनके नाम का लोगो में क्रेज देखने को मिलता हैं l साउथ फिल्म के सबसे चर्चित और दमदार एक्टिंग करने वाले हीरो हैं l इन दिनों चर्चा में घिरी अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द रूल’ 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं और इसकी जोर- शोर से शूटिंग चल रही है l फिल्म की शूटिंग को लेकर ऐसी खबर सामने आयी हैं कि फिल्म के शूटिंग सेट से कुछ ऑनलाइन लीक हुआ है l अभिनेता एक लीक तस्वीर ऑनलाइन सामने आने के बाद अब एक्स पर ट्रेंड कर रही है l लीक हुई फोटो में अल्लू अर्जुन को ‘गंगम्मा थल्ली’ अवतार में देखा जा सकता है, जिसे फर्स्ट-लुक पोस्टर में भी शेयर किया गया था l अगस्त 2024 में सिनेमाघरों में सुकुमार द्वारा निर्देशित, ‘पुष्पा: द रूल’ भव्य रिलीज के लिए तैयार है l
लीक हुई ‘पुष्पा 2’ से अल्लू अर्जुन की तस्वीर!
बता दें कि अभी हाल ही में ‘पुष्पा 2’ के सेट से अल्लू अर्जुन की एक तस्वीर इंटरनेट पर लीक होने के बाद लगातार ट्रेंड करती नजर आ रही हैं l आप देख सकते हैं कि जो लीक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उसमे अभिनेता साड़ी पहने नजर आ रहे हैं l साड़ी पहने अर्जुन का फर्स्ट-लुक पोस्टर याद है? लीक हुई फोटो भी उसी से मिलती-जुलती हैं l
कैसा दिखता हैं फिल्म का फर्स्ट पोस्टर?
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन ने फिल्म के फर्स्ट-लुक पोस्टर में एक महिला के रूप में कपड़े पहने हुए हैं, जैसा कि कहा जाता है कि वो ‘गंगम्मा तल्ली जथारा’ में भाग ले रहे हैं, जो कि तिरुपति में प्रचलित एक अनुष्ठान है l बता दें कि प्रत्येक वर्ष ‘गंगम्मा तल्ली जथारा’ एक सप्ताह तक मनाया जाता है l अंतिम दिन के दौरान, पुरुष महिलाओं के रूप में तैयार होते हैं और गंगम्मा के रूप में दिखाई देते हैं l देवता बुराई का नाश करने वाले हैं l