वंदेभारत ट्रेनों में अब किराए कम किए जा सकते हैं क्योकि कम दूरी तय करने वाली वंदेभारत ट्रेन में अक्सर ही सीटें खाली रहती है l इसी को देखते हुए अब भारतीय रेल इन ट्रेनों के किराये की समीक्षा करने जा रहा है l सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली-देहरादून, भोपाल-इंदौर और नागपुर-बिलासपुर जैसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की इन तमाम छोटी रूट्स में कई सीटें खाली रह जाती है l ऐसी स्थति में अब इन ट्रेनों के किराए कम किए जा सकते है l बता दें कि रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यात्रियों से मिले फीडबैक के आधार पर ये कदम उठाया गया है l सबसे पहले रेलवे छोटे रूट्स की समीक्षा करेगी, फिर उसके बाद दूसरे रूट्स के किराए की समीक्षा होगी l

कम दूरी की वंदेभारत ट्रेनों में काफी सीटें खाली :-

आपको बता दे कि देश की सबसे तेज गति वाली वंदेभारत ट्रेनों का सबसे लंबा सफर करीब 10 घंटे का है परन्तु इसका सबसे छोटा सफर केवल 3 घंटे का है l पुरानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून तक के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भोपाल-इंदौर वंदेभारत ट्रेन में केवल 29 प्रतिशत सीटें भरी हुई थीं, जबकि इंदौर-भोपाल ट्रेन में 21 प्रतिशत सीटों पर ही रिजर्वेशन हुआ था l करीब 3 घंटे का सफर तय करने वाली इस ट्रेन में एसी चेयर कार का किराया 950 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1525 रुपये रखा गया है. ऐसे में इस ट्रेन के किराये को कम किया जा सकता है l बता दें कि रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बताया गया है कि ‘इसके पीछे सोच यह है कि सभी वंदेभारत ट्रेन में यात्रियों को सुविधाजनक सफर का मौका मिले. हमने हालात की समीक्षा की है और हमारी राय है कि कुछ वंदेभारत ट्रेन, खासकर कम दूरी वाली, का किराया अगर घटा दिया जाता है तो वह ज्यादा अच्छा कर पाएंगी. हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग इन ट्रेनों में सफर करें.’

दरअसल वंदेभारत ट्रेनों में सभी सीटें लगभग भरी होती हैं, परन्तु कुछ ट्रेनों की सीटें खाली रहती है l परन्तु अब रेलवे उन ट्रेनों की सीटें भी भरने के लिए और सफर को सफल बनाने के लिए जरूरी बदलाव करने जा रहा है l आपको बता दे कि वंदेभारत ट्रेनों का अभी तक देश के 24 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में परिचालन हो रहा है l इनमें से कासरगोड-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस में 183 प्रतिशत बुकिंग रहती है और यह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली वंदेभारत ट्रेन है l वहीं गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल, वाराणसी-नई दिल्ली, देहरादून-अमृतसर और मुंबई-शोलापुर के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों में भी 100 प्रतिशत से अधिक बुकिंग रहती है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version