नई दिल्ली 19 जून। वी आर पी प्रोडक्शन द्वारा दिल्ली के पाम ग्रीन रिजॉर्ट में 2 दिवसीय यानी 18 जून और 19 जून को देश के लगभग हर राज्यों से आए करीब 60 मॉडल्स के साथ एक सफल और प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता मिसेज,मिस,एंड मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल कॉसमॉस -2024 का आयोजन किया गया। इस मौके पर शो की ऑर्गनाइजर डॉ,एम रितु राकेश संस्थापक और निदेशक श्री राकेश देवांगन ने बताया यह आयोजन प्रतिभा का उत्सव था । और इसमें अलग अलग उम्र और अलग अलग पृष्ठभूमि से भारतीय प्रतिभाओ को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान किया गया था।2 दिवसीय इस कार्यक्रम में पॉवर पैक और मजेदार गतिविधियों से भरा हुआ था। जैसे ग्रूमिंग सेक्शन,टैलेंट राउंड,फोटोशूट, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोजर दिया जाएगा। डॉ एम रितु राकेश ने बताया कि इस प्रतियोगिता की विनर एंड रनरउप मिसेज इंटरनेशनल दुबई के ग्रैंड कंपीटीशन में शिरकत करेंगी जोकि 28 अगस्त 2024 से 1 सितंबर 2024को दुबई में आयोजित होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम को 19 जून प्रमुख ब्रांड कंपनी वामनी क्रिएशन द्वारा प्रस्तुत किया गया l तथा वहीं इस शो का निर्देशन श्री बिट्टू रावल ने बखूबी किया है। उनके निर्देशन ने इस शो को एक नया आयाम दिया। इस शो के बिगनर रहे हितांश आहूजा और शो स्टॉपर रही वामनी आर देवांगन, और सुपर मॉडल डॉ मनीष पीलेवान थे। शो के प्रतिभागियों को मिसेज मेघना (मिसेज कॉसमॉस इंडिया विनर) ने 16 वीक की वाक ट्रेनिंग दी। शो की मशहूर जूरी भी रही । हरियाणवी मूवी एक्टर सार्थक चाैधरी भी इस शो में मेंटोर की भूमिका में नजर आए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही कसौटी जिंदगी की -2 और नागिन सीरियल फ़ेमर अभिनेत्री चारवी सराफ इस शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटी गेस्ट रही।
इस शो की वीवीआईपी गेस्ट मिसेज अंशु मुद्गल (फाउंडर एंड डायरेक्टर आशीर्वाद कंसल्टेंट्स) मिसेज माला ठाकुर (डायरेक्टर वामनी क्रिएशन)रही l चीफ गेस्ट निकिता भिवानिया और वैष्णवी नन्दगिरि mem रही, गेस्ट ऑफ हॉनर के तौर पर मौसमी चटर्जी ,योगेश गोयल जी, ख्याति चौहान, हर्षा सिंह, मनजीत कौर,दीपशिखा जी रहे।इस शो के जज हमारे जूरी पैनल में शामिल डा राम अवतार शर्मा( एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया), मिस मेघना बालाराव, मिसेज नीतू राव सीजन -2 विनर मिसेज प्रीति शर्मा एंड मिस्टर सत्यम श्रीवास्तव ने जज किया। शो की डिजाइनर रही श्वेता चुग एंड इकरा खान रही।मेकअप पार्टनर रहे साक्षी कनोजिया,तान्या राजपूत, राशिद एंड टीम फ्रॉम किंग मेकओवर 2024 शो एंकर रितिका कश्यप,जानवी नागपाल l