बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को कौन नहीं जानता? एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग और बेबाक से बोले हुए डायलॉग के लिए बेहद ही पॉपुलर हैं l अभी हाल ही में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज हीरामंडी में एक्ट्रेस ने अपनी कमाल की एक्टिंग से हर किसी को प्रभावित किया है। निर्देशक संजय लीला भंसाली के इस डेब्यू सीरीज में सोनाक्षी ने फरीदन की भूमिका निभाई हैं l बता दें संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में कई ऐसे सीन हैं, जिन्हें देखकर कुछ दर्शक विचलित हो सकते हैं. इस बीच, सोनाक्षी सिन्हा का नौकरानी के साथ इंटीमेट सीन बड़ा चर्चा है, जिस पर शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है l एक मीडिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्मों में किसिंग और इंटीमेट सीन्स को लेकर बात की है। सोनाक्षी ने बताया हैं कि क्यों उनको अपने करियर में ये सब करने की जरूरत नहीं पड़ी।

सोनाक्षी अपने तरिके से करती हैं सीन्स

आपको बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि “मैंने अपने करियर में करीब 35 फिल्में की हैं। इस दौरान मुझे ये कभी नहीं लगा कि मुझे उनमें किसिंग और इंटीमेट सीन करने की जरूरत पड़ी है और न ही ये मुझे पसंद है। डायरेक्टर से मेरा साफ कहना रहता है, अगर कोई इस तरह के दृश्य हैं, तो मैं इसके लिए सहज नहीं हूं। फिर आप किसी और एक्ट्रेस को कंसीडर कर सकते हैं। मैं आजादी के साथ काम करना पसंद करती हूं ना कि प्रेशर में।”

जानकारी के लिए बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा बीते 14 साल से सोनाक्षी सिन्हा फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने साल 2010 में बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान की फिल्म दबंग से हिंदी सिनेमा में शुरुआत की थी l खुशी की बात यह रही कि सोनाक्षी की यह पहली मूवी सुपरहिट रही। इसके बाद बिना रुके एक्ट्रेस दबंग फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट में दिखाई दे चुकी हैं और तीनों ही सफल रहे हैं। इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार राउड़ी राठौर भी हिट मूवी साबित हुई l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version