नई दिल्ली- दिल्ली के बदरपुर में स्थिति शांतिरत्न फाउंडेशन मोलरबंद ब्रांच बदरपुर में रिकवरी बर्थडे सेलिब्रेशन मनाया गया। ये रिकवरी बर्थडे अंकुश तंवर का 2 साल रिकवरी पूरा होने के लिए मनया गया।

शांतिरत्न फाउंडेशन हर किसी का रिकवरी बर्थडे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि रिकवरी हर किसी मरीज के लिए बहुत बड़ी बात है। रिकवरी बर्थडे का मतलब होता है की किसी मरीज को कितने साल नशा छोड़े हुए हो गए है। इस बार अंकुश को दो साल हो गए द इसिलिए उनका रिकवरी बर्थडे मनाया गया।
यह ब्रांच सागर सिंह के द्वारा हैंडल की जाति है और सागर सिंह पिछले कई सालों से लोगों को नशा छुडाने के लिए लगातर काम कर रहे हैं। संस्था के डायरेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह अपस्थिति में यह संस्था चलाई जा रही है।
फाउंडेशन को कई राष्ट्रिय पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है संस्था का काम देखते हुए।

Share.

2 Comments

Leave A Reply

Exit mobile version