बॉलीवुड के किंग खान ने बीते साल 2023 में ‘पठान’ और ‘जवान’ दो बड़ी फिल्में अपने फैंस को दी हैं l अब भी किंग खान की मूवीज का सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बरकरार है। हालांकि, 2018 के बाद किंग खान की जिंदगी में एक ऐसा समय आया था, जिसमें उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक काफी मुश्किल समय झेला। उस दौरान किंग खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही थीं l इसके बाद 2021 में शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन को ड्रग्स केस मामले में कुछ समय तक जेल में रहना पड़ा। शाहरुख खान ने पहली बार बेटे आर्यन खान के अरेस्ट होने पर बात की और साथ ही बताया कि आखिर वह उस समय खामोश क्यों रहे।

शाहरुख ने बताया आर्यन के अरेस्ट होने के बाद क्यों रहे खामोश

बता दें कि मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अपनी ‘निजी’ प्रॉब्लम्स के बारे में भी दिल खोलकर बात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ने साल 2021 में ड्रग्स केस में हुए आर्यन खान के अरेस्ट के समय उन्होंने अपने और अपने परिवार को कैसे संभाला इस बारे में एड्रेस करते हुए कहा, “पर्सनल लेवल पर भी मेरी लाइफ में कुछ चीजें परेशान करने वाली हुई थीं, जिनसे मैंने काफी कुछ सीखा है। मुझे लगता है जब मुश्किल घड़ी हो तो शांत रहना चाहिए, बहुत ज्यादा शांत रहना चाहिए और अपनी गरिमा को कायम रखते हुए काम करते रहो, क्योंकि जब आप ये सोच रहे होते हो कि जिंदगी में सब कुछ एकदम बढ़िया चल रहा है, तो पता नहीं अचानक कब लाइफ आपको हार्ड हिट कर देती है”।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version