पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक हाल ही में एक्ट्रेस सना जावेद से शादी के बंधन में बंध चुके हैं l यह शोएब की तीसरी शादी है l इससे पहले उन्होंने भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ शादी की थी l 2010 में सानिया और शोएब ने शादी की थी और इन दोनों की शादी के चर्चे भारत-पाकिस्तान के साथ-साथ तमाम देशों में हुए थे l लेकिन इससे पहले भी शोएब शादी कर चुके थे l आयशा सिद्दीकी के साथ वह रिश्ते में थे l
जानकारी के लिए आपको बता दें कि लंबे समय से शोएब और सानिया के रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे थे l सोशल मीडिया पर सानिया ने इसको लेकर कई बार हिंट दिया l सना की एंट्री इन दोनों के खराब रिश्ते के बीच हुई l शोएब और सना जावेद के रिश्ते की खबरें काफी वक्त से चल रही थीं l लेकिन इन दोनों ने आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं बताया था l अब हाल ही में इंस्टाग्राम पर शोएब ने फोटो शेयर कर शादी की बात शेयर की l काफी वक़्त से सना और शोएब एक दूसरे को डेट कर रहे थे l ये दोनों कई बार मिल चुके थे और अचानक फैंस के बीच शादी की खबर शेयर कर दी l
पहली बार शोएब आयशा सिद्दीकी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे l 2002 में इन दोनों ने शादी की थी l पेशे से आयशा हैदराबाद की मॉडल हैं l इन दोनों के बीच इसके बाद तलाक हो गया l दूसरा निकाह शोएब ने सानिया मिर्जा से किया l इन दोनों का रिश्ता करीब 14 साल चला l शोएब ने अब तीसरी शादी की है l शोएब ने सानिया को करीब 5 महीनों तक डेट किया था l इसके बाद शादी की थी l इन दोनों की पहली मुलाकात 2004-2005 में हुई थी l