सबसे फेमस सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 का आगाज हो गया है l लेकिन इस शो में शुरुआती दिन से ही लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस शो में 17 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की है l इसमें टीवी के दो स्टार कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने धमाकेदार एंट्री की हैं। दूसरे कपल विक्की जैन और अंकिता लोखंडे भी शो में नजर आ रहे हैं। खबर हैं कि ये दोनों स्टार कपल बिग बॉस के घर में साथ मिलकर खेलेंगे। बिग बॉस के घर में अब अंकिता और ऐश्वर्या की लड़ाई भी हो गई, जिसे देख घर के सभी कंटेस्टेंट्स हैरान हैं।

बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा की लड़ाई

बता दें कि शो में बीते दिन अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा के बीच बहसबाजी देखने के लिए मिली। शो में आप देख सकते हैं कि अंकिता को ऐश्वर्या के बात करने के तरीके से परेशानी है l यही सब बाते वह ऐश्वर्या शर्मा के मुंह पर बोल देती है। नील भट्ट इस दौरान बोलते हैं कि हमें लगा कि तुम विक्की और अंकिता हमारे साथ बात ही नहीं करना चाहते हो। ऐश्वर्या शर्मा भी इस दौरान बोल देती हैं कि मुझे कभी फील ही नहीं हुआ है कि तुम मेरे साथ इनट्रैक्ट करना चाहती हो। इस लड़ाई और बहसबाजी में ऐश्वर्या शर्मा अंकिता लोखंडे को इनसिक्योर भी बोल देती हैं, जिस वजह से ऐश्वर्या थोड़ा भड़क जाती है। दोनों की लड़ाई शांत हो जाती है और दोनों बाद में गले भी मिलती हैं।

अंकिता और ऐश्वर्या-नील को बिग बॉस ने दी थैरेपी

बता दें कि बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट की एंट्री के बाद से माना गया था कि ये तीनों शो में धमाल मचा देंगे l परन्तु ऐसा कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा हैं l शो में तीनों की ही एनर्जी कम नजर दिखाई दे रही हैं l अंकिता कुछ कर नहीं रहीं। शो में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट भी खेल में कंफ्यूज नजर आ रहे हैं।
इस वजह से पहले बिग बॉस ने अंकिता को थैरेपी दी। इस दौरान अंकिता को उनकी पर्सनैलिटी का अहसास करवाया। इसके बाद ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की स्पेशनल डेट का आयोजन किया। इस दौरान ऐश्वर्या शर्मा रोने लगीं और कहा कि उन्हें ये खेल समझ नहीं आ रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version