संजय दत्त एक भारतीय अभिनेता और फ़िल्म निर्माता हैं जिन्हें हिन्दी सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है। वो थोड़े-बहुत राजनीति से भी जुड़े हुए हैं l उन्हें बॉलीवुड में दमदार किरदार और फिटनेस के लिए भी पहचाना जाता है l संजय दत्त को लंग कैंसर हुआ है l वह लंग कैंसर की फोर्थ स्टेज पर है l अभी तक उनकी दो कीमोथेरपी हो चुकी है l अब उन्हें तीसरी कीमोथेरपी होने वाली है l कीमोथेरपी ने उन्हें कमजोर कर दिया है, उनकी यह हालत देख कर उनके फैंस हैरान है l आखिर कीमोथेरपी है क्या? यह कैसे काम करती है l इसके क्या साइड इफ़ेक्ट है आइए जानते है l

डॉक्टर्स के मुताबिक कीमोथेरपी एक ऐसा मेडिसिनल ट्रीटमेंट है जो कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए दिया जाता है l कीमोथेरपी दो शब्दों से मिल कर बना है l केमिकल या रसायन और थेरपी या उपचार l कैंसर का पता लगाने के बाद जो उपचार किया जाता है उसमे कीमोथेरपी प्रमुख है l किसी व्यक्ति को किस प्रकार की कीमोथेरपी दी जाए यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसे किस प्रकार का कैंसर है l कीमोथेरपी अकेले भी दी जा सकती है या सर्जेरी या फिर रेडियो थेरेपी के साथ भी l कीमोथेरपी वैसे कई तरीको से भी दी जा सकती है l लेकिन इसको देने की तीन सबसे आसान विधियां है l

कीमोथेरपी देने की विधि :-

1 ड्रिप की सहायता से नस में एक सुई द्वारा भी यह थेरेपी दी जाती है l
2 एक गोली या लिक्विड के रूप में मुँह के द्वारा भी यह थेरेपी दी जाती है l
3 एक छोटे से पंप के जरिए जो एक विशेष लाइन द्वारा जिसे PICC या Hickner लाइन कहते है l कीमोथेरपी शरीर के अंदर पहुँचता है l यह पंप कमर में बंधे एक छोटे से बैग में रखा होता है l

आपको बता दे कि कीमोथेरपी कैंसर के असर को कम करने के लिए दी जाती है l उदाहरण के लिए अगर कैंसर चौथी स्टेज पर हो तो यह थेरेपी से दूसरी स्टेज पर ली जाती है l यह हर तरह के कैंसर में नहीं दी जा सकती l इसी तरह रेडियो थेरेपी शरीर में कैंसर के ऊतकों को कम करने के लिए दी जाती है l कीमोथेरपी के दौरान उन दवाइयों का इस्तेमाल किया जाता है जो कैंसर की कोशिकाओं या सेल्स को खत्म करते है l इन दवाओं से ही ट्यूमर सिकुड़ जाते है और कैंसर फैलने से रुकता है l लेकिन क्या आपको पता है कि कीमोथेरपी लेने के बाद इसके साइड इफेक्ट्स भी होते है l

आइए जानते है कीमोथेरपी के साइड इफेक्ट्स :-

1 थकान :- कीमोथेरपी लेने के बाद पहले के मुकाबले ज्यादा थकावट महसूस होती है l वही आपके शरीर को आराम की जरुरत है तो करे नहीं तो नार्मल रूप से काम कर सकते है l
2 उल्टियां होना या जी मिचलाना :- कीमोथेरपी लेने के बाद ऐसा देखा जाता है कि जी मिचलाना या उल्टियां होने जैसा महसूस होता है l बुखार जैसा भी महसूस होता है l
3 बाल झड़ना :- कीमोथेरपी के इलाज के बाद दवाओं के इस्तेमाल के बाद बाल पतले हो जाते है इस प्रकार बाल झड़ने जैसी समस्या होने लगती है l आपको बता दें कि बाल झड़ने की समस्या अस्थायी होती है, बाल दोबारा आ जाते है l
4 मुँह में घाव :- कीमोथेरपी के द्वारा मुँह के अंदर के सेल्स नष्ट हो सकते है जिसके चलते मुँह लाल हो सकता है l मुँह में घाव भी हो सकते है l
5 खून की कमी :- कीमोथेरपी के कारण खून की कमी भी हो सकती है l जिसके चलते एनीमिया की समस्या भी हो जाती है l
6 संक्रमण :- कीमोथेरपी लेने के बाद संक्रमण की आशंका रहती है l इसलिए साफ सफाई का अधिक ध्यान रखना चाहिए l

कीमोथेरपी का हमारे शरीर पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है l जिसकी वजह से हमारे शरीर में कमजोरी आ जाती है l यही कारण है कि संजय दत्त भी कीमोथेरपी के बाद बहुत दुबले पतले और कमजोर नजर आ रहे है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version