दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है l अब ईडी की कार्रवाई पर संजय सिंह के पिता ने बड़ा बयान दिया l वहीं अब संजय सिंह की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि मणिपुर मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया गया l संजय सिंह पर कार्रवाई हो रही है ये बदले की ही कार्रवाई है l

ईडी की कार्रवाई पर संजय सिंह के पिता का बड़ा बयान

आपको बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह पर ईडी की कार्रवाई पर उनके पिता ने बड़ा बयान दिया है l उन्होंने अपने बयान में कहा कि हमसे कहा गया कि बाहर बैठो, मैं यहां बैठ गया हूं l संजय सिंह के पिता ने कहा कि विभाग अपनी कार्रवाई कर रहा है l हम उसमें सहयोग कर रहे हैं l वहीं उन्होंने बीजेपी निशाना साधते हुए कहा कि ये बदले की कार्रवाई है l उन्होंने कहा कि मणिपुर पर कोई एक्शन नहीं लिया गया l संजय सिंह पर कार्रवाई हो रही है ये बदले की ही कार्रवाई है l उन्होंने कहा कि संजय सिंह को बदली भावना के तहत ही सदन से निष्कासित किया गया l एक ही नहीं सदन के दोनों सेशन की कार्रवाई में शामिल नहीं होने देना ये बदले की ही भावना है l

संजय सिंह के पिता ने कहा कि ईडी ने वही किया, जो उनके आकाओं ने उनसे कहा था l उन्हें मेरे आवास पर कुछ नहीं मिला, जब आपको कुछ नहीं मिलता है, तो खोज में समय लगता है l सत्ता में बैठे लोग निराशा में हैं क्योंकि उन्हें अपनी हार का एहसास है l मुझे विश्वास है कि संजय बिना किसी दाग के रिहा हो जाएंगे l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version