पाकिस्तान से भारत आई सचिन की पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर को लेकर रोजाना नए नए खुलासे हो रहे है l ऐसा ही एक और खुलासा हुआ है जिसमे सीमा ने कहा कि सचिन पहले ही पाकिस्तान आ जाता, लेकिन उसने उसे रोक दिया था l सीमा ने बताया कि उसने सचिन को इसलिए रोका क्योंकि उसके हाथ में ओम गुदा हुआ है l उसका कहना है कि अगर वो उसे पाकिस्तान बुलाती और वो वहां पकड़ा जाता और उसके साथ बहुत बुरा होता, शायद आज दिखता भी नहीं l

आपको बता दें कि सीमा ने बताया है कि सचिन के हाथ में ओम गुदा हुआ है, अगर वो उसे पाकिस्तान बुलाती और वो वहां पकड़ा जाता तो वो शायद आज दिखता भी नहीं l वहीं सचिन ने भी सीमा के बात की पुष्टि की l उसने बताया कि वह वो पाकिस्तान जानें के लिए तैयार था l यही नहीं सचिन ने बताया कि वो पासपोर्ट के लिए भी आवेदन कर चुका था l वहीं सीमा हैदर का कहना है कि सचिन ही उसका पहला और आखिरी प्यार है l साथ ही उसने कहा कि वो मरते दम तक सचिन के साथ भारत में ही रहेगी l

सीमा ने किया ये दावा:-

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीमा ने दावा किया कि वो पाकिस्तान में रहते हुए ही दो बार सचिन के लिए करवा चौथ का व्रत रख चुकी है l यही नहीं उसने नवरात्र का भी व्रत रखा l इतना ही नहीं सचिन से ही प्यार होने के बाद उसने पाकिस्तान में होली का पर्व मानाया l सीमा ने आगें कहा कि वो बिना विजा के हिंदुस्तान में दाखिल हुई, बस उतना ही उसका जुर्म है l सीमा ने बताया कि उसे लाइम लाइट में रहने की कोई इच्छा नहीं है l सीमा ने कहा कि वो तो बस अपने परिवार के साथ हंसी- खुशी रहना चाहती है l उसने कहा कि वो हिंदू तो बन ही गई है l बहुत जल्द भारतीय भी बन जाएगी l पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ आई सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं l UP पुलिस, ATS और IB, सीमा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कनेक्शन की जांच कर रही हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version