बॉलीवुड के सबसे धांसू अभिनेता सनी देओल के बेटे राजवीर देओल ने राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म दोनों से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। राजवीर के साथ फिल्म में पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ने भी डेब्यू किया है। बता दें कि यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। आइए जानते हैं कि पहले दिन कितनी कमाई की l

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सनी देओल के बेटे राजवीर देओल ने फिल्म ‘दोनों’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर दिया है। पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा भी राजवीर के साथ लीड रोल में हैं l लव स्टोरी पर बेस्ड मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया? चलिए जानते हैं l

बता दें कि सनी देओल के सबसे छोटे बेटे राजवीर देओल हैं l राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘दोनों’ से इंडस्ट्री में 29 साल के राजवीर ने अपना कदम रखा हैं l इसी फिल्म से सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या ने भी बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की है। 5 अक्टूबर 2023 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे क्रिटिक्स की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।

फर्स्ट डे कलेक्शन?

बता दें कि राजवीर देओल और पलोमा स्टारर फिल्म ‘दोनों’ ने पहले दिन ठीक-ठाक कलेक्शन किया है। सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 40 लाख से 50 लाख के बीच का कलेक्शन किया है। फिल्म कम बजट में बनी है और पहले दिन एक टिकट के साथ एक मुफ्त वाला ऑफर भी चला। इस लिहाज से अगर देखा जाए तो फिल्म का कलेक्शन इतना भी बुरा नहीं है।

इतना ही नहीं दोनों’ को ज्यादा स्क्रीन्स भी नहीं मिले हैं। देश भर में कुल 273 स्क्रीन्स पर ही इसे रिलीज किया गया है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने 20 से 30 लाख रुपये की कमाई कर ली थी।

क्या मिशन रानीगंज और TYFC के बीच पिस जाएगी दोनों?

बता दें कि ‘दोनों’ की रिलीज से ठीक एक दिन बाद ही ‘मिशन रानीगंज’ और ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ भी थिएटर्स में आ चुकी है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि ‘दोनों’ इन फिल्मों के सामने मुश्किल से ही सर्वाइव कर पाए। अब आगे देखते हैं कि सनी देओल के बेटे का जादू वीकेंड पर चलता है या नहीं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version