सलमान खान का कंट्रोवर्सियल टीवी शो बिग बॉस 17 इस बार खूब सुर्खियों में बना हुआ है l जब से यह नया सीजन शुरू हुआ हैं तब से दर्शकों को तो कंटेस्टेंट का ड्रामा बहुत एंटरटेनिंग लग रहा है l परन्तु वही दूसरी तरफ होस्ट सलमान खान शो में कंटेस्टेंट के इस ड्रामा से बेहद ही नाराज नजर आ रहे हैं l बता दें कि अभी हाल ही में टेलीकास्ट हुए बिग बॉस 17 के वीकेंड का वॉर प्रोमो में सलमान खान, समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय की जमकर क्लास लगाते नजर आ रहे हैं l इसके साथ ही वह उन दोनों के रिश्ते को लेकर भी सवाल करते नजर आए हैं l
वीकेंड का वॉर में किस पर भड़के सलमान खान
बता दें कि सलमान खान के बेहद कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 17 का हाल ही में प्रोमो रिलीज किया गया l इस प्रोमो में सबसे पहले तो सलमान खान के साथ सिंगर और रैपर किंग नजर आए जो अपना पॉपुलर गाना आफत गाते हुए बिग बॉस के मंच पर एंट्री करते हैं l बता दें इसे देखकर अंकिता लोखंडे, नील, ऐश्वर्या सभी बिग बॉस फैमिली एन्जॉय करने लगती हैं l इसके बाद आता हैं कहानी में ट्विस्ट, डल जाता हैं रंग में भंग l इसके बाद सलमान खान का गुस्सा ईशा मालवीय और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट उनके बॉयफ्रेंड समर्थ पर फूट पड़ता है l
आगे बताते चले कि इस प्रोमो वीडियो में सलमान कहते हैं कि ईशा आपको बहुत मजा आ रहा है, आपको इंपॉर्टेंस बहुत पसंद आ रही है, लेकिन फ्यूचर में आपको ये सब भारी पड़ने वाला है l सलमान आगे कहते हैं कि आपने शो में आकर खुद अपने आप को एक्सपोज कर दिया l इसके बाद सलमान ने आगे समर्थ से कहा कि अगर मैं आपकी जगह होता तो मैं कभी भी इस शो में नहीं आता l यह सब यहीं खत्म नहीं हुआ सलमान खान ने इस प्रोमो में शो से पहले कंटेस्टेंट के एक दूसरे से बात करने पर नाराजगी जाहिर की और कॉन्ट्रैक्ट भी याद दिलाया l
क्या खिचड़ी पक रही हैं ईशा, अभिषेक और समर्थ के बीच
जानकारी के लिए बता दें कि ईशा मालवीय के एक्स बॉयफ्रेंड बिग बॉस कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार है l टीवी सीरियल उडारियां में दोनों ने एक साथ काम किया था l दोनों एक साल तक रिलेशनशिप में भी रहे थे l परन्तु कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया l इसके बाद सीधा दोनों बिग बॉस में नजर आए l जैसे ही बिग बॉस में दोनों एक साथ आए तो एक-दूसरे से बात करने लगे और उनके बीच नजदीकी भी बढ़ी l इसी दौरान ईशा के प्रेजेंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की इस शो में एंट्री हो गई l इसके बाद शो का पूरा हफ्ता इन तीनों के बीच हंगामा और लव ट्रायंगल को देखने में बीत गया l