बॉलीवुड एक्टर और रियलिटी शो बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार (14 अप्रैल) की सुबह हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी l जिसके बाद से हमलावर फरार हैं l सलमान खान के घर के पास हुई फायरिंग के मामले में लगातार नई-नई जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी की पहचान कर ली हैं l

दाऊद इब्राहिम और लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया सामने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के बाद सोशल मीडिया पर कबूलनामे का जो फेसबुक पोस्ट डाला गया उसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी नाम लिखा था l इसकी सबसे बड़ी वजह यह सामने आई हैं कि दाऊद की अब मुंबई में कोई हैसियत नहीं है l सुपरस्टार सलमान के घर पर फायरिंग करवाकर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग मुंबई को एक्सटॉर्शन की एक बड़ी मार्केट के तौर पर देख रहा है l

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस ने यह बताया कि बड़ी वारदात को अंजाम देने के पीछे अरोपियों के विदेशों में बैठे होना हैं क्योंकि यह गैंगस्टर जानते हैं कि कानून के लंबे हाथ उन तक आसानी से नहीं पहुंच सकते और वो अक्सर छोटे मोटे अपराधों में शामिल लड़कों को अपने गैंग में रिक्रूट करते हैं और अपने दुश्मनों को ठिकाने लगवाते हैं l विदेशों में बैठ कर यह वारदात को अंजाम देते हैं यह लड़को को लाखो का लालच और काम हो जाने के बाद उसको भी विदेश में बुला लेंगे ऐसा दावा कर के घटना को अंजाम देते हैं l

बता दें कि इस घटना पर चिंता जताते हुए ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मामले में दखल देने की अपील की है। संगठन ने कहा है कि इस हादसे से बॉलीवुड में डर का माहौल बन गया है। गैंगस्टर इस बात का फायदा उठाकर बॉलीवुड से पैसा वसूल कर सकते हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अपराधियों पर कार्रवाई करना बेहद जरूरी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version