बिगबॉस ओटीटी 2 का यह सीजन काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है. इस सीजन को लेकर फंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. जबसे घर में 2 यूटूबेर कैंटरी हुई है, बिगबॉस की टॉप आसमान चुम रहे है. खासकर जब एलवीश यादव की वाइल्डकार्ड एंट्री के बाद लोगो का इंट्रेस्ट और बढ़ गया बिगबॉस को लेकर, वही बिगबॉस में एक नया टर्न आया जबसे सलमान खान ने एलवीश और उनके फंस को लेकर उन्हें डाटा है तबसे एलवीश यादव के फंस बहुत गुस्से में नज़र आ रहे है. सलमान खान ने रातो रात ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ३२ लाख फोल्लोवेर्स खो दिए!

दरअसल, वीकेंड के वॉर में सलमान खान ने बेबीका और एलवीश को जमकर फटकार लगाई। वे मनीषा रानी से भी उखड़ -उखड़े दिखे। वही एलवीश ने शौक़ के एक एपिसोड में बेबीका को लेकर कुछ अपमानजनक कमेंट किया था, जिसके बाद सलमान ने उन्हें डाटा और समझाया भी. हलाकि एलवीश यादव को अपनी का एहसास हुआ, लेकिन एलवीश यादव के आखो में असू भी आ गए जिसके बाद, उनके फंस ने सलामन खान को ट्रोल करना सुरु कर दिया जिसके वजह से सलमान खान के फोल्लोवेर्स में बड़ी गिरवक़त देखने को मिली!

लोगो का यह भी कहना है की सलमान खान ने जानबुज कर एलवीश यादव को निचा दिखने की कोईशिष की है, हलाकि बिगबॉस के घर में अक्सर ऐसा देखने किओ मिलता है की कंटेस्टेंट के मुँह से ऐसे सब्द निकल जाते है जोकि गलत होते है. लकिन वही एलवीश के फंस का यह भी कहना है की एलवीश ने कोई गलती नहीं की और कुछ लोगो का यह भी मानना है की यह सब मनीषा रानी की चुगलियों की वजह से हुआ है!

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version