REPORTED BY SHREYA DUBEY

साउथ की फिल्मों का मजेदार कंटेंट या बॉलीवुड का मसालेदार एक्शन और रोमांस क्या है 2023 की फिल्मो का लेखा जोखा। जहां इस साल शाहरुख खान, सलमान खान, सनी देओल, प्रभास और साउथ किंग रजनी कांत की बड़े प्रोजेक्ट्स सिनेमाघराें में धुआ धार कमाई कर चुकी है। 2023 में बॉक्स ऑफिस पर फिर एक बार साउथ बनाम बॉलीवुड देखने को मिला, दोनों जगत की फिल्मो ने जहा रिकॉर्ड ब्रेक किया तो कइयों की फिल्मे फिकी साबित हुई।

थिएटर्स में जवान जवान

थिएटर्स में शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। बता दें फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 700 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाला है। जबकि भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन शुक्रवार को 400 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंचने वाला है। ‘जवान’ एक पैन इंडिया रिलीज है और इसे हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू डबिंग में भी रिलीज किया गया है। जानकरी के लिए बता दें थिएटर्स में बिताए अपने 8 दिनों में ‘जवान’ ने अधिकतर कमाई हिंदी वर्जन से की है। 8 दिन में फिल्म के हिंदी वर्जन ने भारत में 348 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तो वही तमिल-तेलुगू वर्जन से फिल्म ने 42 करोड़ रुपये कमाए हैं। हिंदी वर्जन के मुकाबले, बाकी दोनों वर्जन से फिल्म की कमाई का आंकड़ा काफी छोटा नजर आ रहा है।

साउथ में हिंदी फिल्मो का सेंसेक्स

SOUTH VS BOLLYWOOD पर बहस पुरानी है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस टॉपिक पर अलग ही जंग छिड़ी हुई है। बहस का मुद्दा ये है कि साउथ के दर्शक बॉलीवुड फिल्में देखना नहीं पसंद करते। जबकि उत्तर भारत में, साउथ की इंडस्ट्रीज में बनी फिल्मों को जनता ने बहुत प्यार दिया है। इस बात पर जोर देने के लिए ‘बाहुबली 2’ ‘KGF 2’ और ‘पुष्पा’ जैसी बड़ी फिल्मों के हिंदी वर्जन की कमाई को सामने रखा जा रहा है। ‘जवान’ जैसी तीन भाषाओं वाली रिलीज को साइड रखकर देखें तो बिना तमिल-तेलुगू डबिंग के साउथ में रिलीज हुई हिंदी फिल्मों ने भी इस साल साउथ के थिएटर्स में सॉलिड भीड़ जुटाई। बता दें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी फिल्म ने साउथ में सॉलिड कमाई की जोकि मास सिनेमा नहीं बल्कि एक टिपिकल अर्बन बॉलीवुड स्टोरी है। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ हिंदी फिल्मे देखना ज्यादा पसंद करता है। साल 2023 कि स्टार्टिंग भी साउथ स्टार प्रभास राजू से हुई जिसे साउथ इंडस्टरी और बॉलीवुड इंडस्टरी दोनों का बराबर प्यार मिला है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version