दशहरे वाले हफ्ते में थिएटर्स में कई बड़ी फिल्में आ रही हैं और इन सभी का फ्लेवर बहुत अलग-अलग है। दशहरा आने वाला है और इसी के साथ फिल्मो के भी तातते लगने वाले है। फेस्टिवल सीजन की शुरुआत होने वाली है और जनता को इस मूड में एंटरटेनमेंट देने के लिए बॉलीवुड और साउथ जगत बिलकुल तैयार है।

बता दें दशहरा साल के बड़े त्योहारों में से एक होता है। यह हिन्दू धर्म में बहुत विषेस स्थान रखता है। दश्हरा के बाद से ही जनता सेलेब्रेशन के मूड में आ जाती है, जो दिवाली, क्रिसमस और फिर न्यू ईयर तक जाती है। इस मूड में जनता को एंटरटेनमेंट देने के लिए हर बार की तरह, इस बार भी हीरोस के साथ साथ थिएटर्स भी तैयार हो रहे हैं। दशहरा के साथ साथ फैंस को अपने फेवरेट एक्टर्स को स्क्रीन पर धमाल मचाते भी देखने को मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि 19 और 20 अक्टूबर, यानी गुरुवार और शुक्रवार को कई बड़ी फिल्मे थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। जिस में साउथ बनाम बॉलीवुड का जोरदार और मसाले दार तड़का देखने को मिलेगा। इन त्योहारों के आने से अगले हफ्ते एक लंबा वीकेंड थिएटर्स को मिलने वाला है और इसी का फायदा फिल्मों को मिलेगा।

कौन सी है वो फिल्मे

दशहरे वाले वीकेंड पर सबसे चर्चित फिल्म साउथ से आ रही है। बता दें थलपति विजय की ‘लियो’ ये एक पैन इंडिया रिलीज है जो तमिल, तेलुगू के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज होगी और विजय की पहली पैन इंडिया फिल्म है। अगली पैदान पर टाइगर श्रॉफ की एक्शन एंटरटेनर ‘गणपत’ है जो 20 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। फ्यूचर में सेट इस कहानी में टाइगर के साथ कृति सेनन और अमिताभ बच्चन भी हैं स्क्रीन पर नज़र आएंगे। अगली फ़िल्म कन्नड़ सिनेमा के आइकॉन शिवा राजकुमार कि है जो पहली बार पैन इंडिया फिल्म लेकर आ रहे हैं। बता दें यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है जिसका एक्शन बहुत जोरदार है। दिव्या कि यारियां 2 भी इसी लाइन में कड़ी है। जी हां तीन कजिन्स की लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म के गाने बहुत पॉपुलर हो रहे हैं. ‘यारियां 2’ के ट्रेलर को भी ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन ये रिस्पॉन्स फिल्म को हिट करती है या है ये तो समय बातएगा। इस दिवाली में इतने धमाकेदार बम कितने जोर से आवाज देते है यह देखना मजेदार रहेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version