साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल मोहम्मद को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा l उसने अब अपना जुर्म भी कुबूल लिया है l इस मामले में एक और शख्स का नाम सामने आया हैं l साक्षी ने उस झबरु नाम के युवक से मदद मांगी थी l उस युवक ने बताया कि साक्षी ने उससे कहा था कि एक लड़का उसे परेशान कर रहा हैं l
बता दें कि दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में साक्षी की हत्या करने का जुर्म साहिल ने कुबूल लिया है l फिलहाल साहिल अभी पुलिस रिमांड में है l आरोपी साहिल को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा l पुलिस की पूछताछ अभी जारी है l ऐसा बताया जा रहा है कि साहिल बदले हुए बयान दे रहा हैं l पुलिस अभी उस चाक़ू की तलाश कर रही है जिससे साहिल ने साक्षी पर ताबड़तोड़ वार किए थे l बता दें कि साक्षी के शरीर पर चोटो के 34 घाव हैं l 20 से अधिक घाव चाक़ू से वार करने के है और बाकी घाव पत्थरों से किए गए l
बता दें कि साक्षी और साहिल दोनों रिलेशनशिप में थे l परन्तु साहिल साक्षी पर शक करता था, जो साक्षी को पसंद नहीं था l इसके कारण दोनों का ब्रेकअप हो गया l जिसके कारण दोनों का झगड़ा हुआ l झगड़े के बाद उन दोनों की बातचीत बंद हो गयी थी l साहिल से परेशान साक्षी अपनी सहेली भावना के साथ झबरू नाम के युवक से मिली l झबरु को इलाके का डॉन कहा जाता है l साक्षी एक उसे बताया कि एक लड़का उसे परेशान करता है l झबरु ने साहिल से बात की और उसे धमकाया l कहा जा रहा है कि यहीं से साक्षी का मर्डर करने की योजना साहिल ने बना ली थी l झबरू का सपोर्ट मिलने के बाद साक्षी को हिम्मत आ गई l हत्याकांड के एक दिन पहले और हत्याकांड वाले दिन की सुबह साक्षी और साहिल की बात हुई l सूत्रों के मुताबिक साक्षी और साहिल की वीडियो कॉल पर लंबी बातचीत हुई थी l इसके बाद 28 मई की सुबह करीब 7:19 बजे साक्षी और साहिल के बीच बातचीत हुई l दो वॉयस नोट भेजे गए l साक्षी तंज कसते हुए साहिल से कहती है कि “ज्यादा बदमाश है क्या तू, कहां चली गई थी तेरी बदमाशगिरी l”
बता दें कि यहीं से साहिल ने साक्षी के मर्डर की योजना बनाई और मौका मिलते ही अपनी योजना को अंजाम दिया l
साक्षी जानती थी साहिल की असली पहचान ;-
दिल्ली पुलिस ने बताया कि साहिल को जब कत्ल का CCTV फुटेज दिखाया गया तो उसने यह बात कबूल ली है कि वीडियो में दिख रहा लड़का मैं ही हूँ l उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूलते हुए कहा, मैंने ही साक्षी को मारा है l इस दौरान एक और खुलासा यह भी हुआ है कि साक्षी को पता था कि साहिल का पूरा नाम ‘साहिल खान’ है l साक्षी साहिल की असली पहचान जानती थी l साक्षी और साहिल दोनों तीन साल से एक दूसरे को जानते थे l दोनों एक दूसरे को इंस्टा एकाउंट पर भी फॉलो करते थे l
बता दें कि जिस चाकू से साहिल ने साक्षी हत्या की उसे अभी बरामद नहीं किया गया है l उसकी तलाश अभी जारी है l