WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों में से एक पहलवान ने अपने कदम पीछे कर लिए है l बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रही पहलवानों में से साक्षी मलिक पीछे हट गयी है l साक्षी मलिक का यूं पिछने हट जाना लोगो को आश्चर्यचकित कर रहा है l लोग सोचने पर मजबूर है आखिर ऐसा क्या हुआ जो साक्षी मलिक ने धरना आंदोलन से खुद को दूर कर लिया है l अपने कदम आखिर क्यों पीछे हटा लिए है ? लोगो के जहन में ऐसे ही तरह तरह के सवाल उठ रहे है l सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि साक्षी मलिक ने उत्तर रेलवे में अपनी नौकरी फिर से ज्वाइन कर ली है और आंदोलन से अपना नाम वापस ले लिया है l फ़िलहाल अभी तक इस खबर पर साक्षी मलिक , बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट का नाम सामने नहीं आया है, जो इस आंदोलन के मुख्य चेहरे रहे है l
बता दें कि साक्षी मलिक , बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने शनिवार को होम मिनिस्टर अमित शाह से मुलाकात की थी l इस मुलाकात के दौरान अमित शाह ने कहा था कि कानून इस मामले में अपना काम जरूर करेगा, साथ ही बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है l यदि कोई भी इस मामले में कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा l माना जा रहा है कि होम मिनिस्टर अमित शाह की ओर से आश्वासन मिलने के बाद ही साक्षी मलिक ने धरना आंदोलन से खुद को दूर करने का फैसला लिया है l परन्तु अभी तक साक्षी मलिक के साथियों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है l इसी के बीच सूत्रों ने यह दावा भी किया है कि बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को भी सरकार मनाने की कोशिश कर रही है इसके बाद वो जल्द ही नौकरी पर लौट सकते है l
आंदोलन से हटने पर साक्षी के बयान :-
कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट रेलवे में अपनी अपनी जॉब पर वापस लौट गए हैं l हालांकि, साक्षी मलिक ने पहलवानों के आंदोलन से पीछे हटने की खबर से इनकार कर दिया है l साक्षी मलिक का कहना है कि सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं l दरअसल, खबरें थीं कि साक्षी मलिक पहलवानों के आंदोलन से पीछे हट गई हैं l हालांकि, साक्षी मलिक ने इन खबरों को गलत बताया है l उन्होंने कहा कि इंसाफ की लड़ाई में हम में से कोई न पीछे हटा है और न हटेगा l इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी l इससे पहले साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने भी आंदोलन से पीछे हटने की खबरों को गलत बताया l