प्यार में हैवानियत ने एक और मासूम को मौत के घाट उतार दिया l बर्बरता का एक और भयानक मामला सामने आया है जिसे सुन कर लोग हैरान है l दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक लड़के ने अपनी प्रेमिका की 20 से अधिक बार चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी l इतना ही नहीं उसने घायल हुई लड़की पर पत्थरो से भी कई बार वार किया l पुलिस ने बताया कि साक्षी के शरीर पर 34 घाव थे l जिससे उस लड़की की मौत हो गयी l आस पास के लोगो ने उस सिरफिरे आशिक को रोकने की कोई कोशिश नहीं की l बर्बरता से की गई हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों में काफी रोष है l सभी लोग इस निर्मम तरीके से की गई इस हत्या को लेकर हैरान है l दिल्ली पुलिस ने हत्या के आरोपी 20 वर्षीय मोहम्मद साहिल को सोमवार को उत्तर-प्रदेश के बुलन्दशहर स्थित अपनी बुआ के घर से गिरफ्तार कर लिया l क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते है:-

क्या है पूरा मामला ?

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक 20 वर्षीय सिरफिरे आशिक ने 16 वर्षीय अपनी प्रेमिका की 20 से अधिक बार चाकू से गोद कर बर्बरता से हत्या कर दी l इस हत्या कांड के दौरान वहां मौजूद लोगो ने उसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की l पुलिस ने बताया कि साहिल और साक्षी करीब 2 साल से रिलेशनशिप में थे l परन्तु इस महीने की शुरुआत में दोनों का ब्रेकअप हो गया l ब्रेकअप की वजह साहिल का शक बताया गया है l साहिल साक्षी पर शक करता था कि वह अपने पूर्व प्रेमी से बात करती है l उसका मानना था कि साक्षी का अपने पूर्व प्रेमी से सम्बन्ध है l इसी बात को लेकर उन दोनों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था l फिर साक्षी ने उससे बातें करनी बंद कर दी और ब्रेकअप कर लिया l इसी बात से गुस्सा साहिल ने साक्षी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी l

दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि अपराध के पीछे साम्प्रदायिक एंगल नहीं था l दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिशनर (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि हमारी प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अपराध में कोई साम्प्रदायिक एंगल नहीं है l

साक्षी के माता-पिता को नहीं थी खबर :-

बता दें कि मृतक साक्षी अपने माता-पिता और अपने 10 वर्षीय भाई के साथ घटनास्थल से लगभग 300 मीटर दूर रहती थी l उसके पिता का राजमिस्त्री का व्यवसाय है l और उसकी माता एक गृहणी है l उसके पिता ने बताया कि साक्षी वकील बनना चाहती थी l उसका सपना वकील बनना था l अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग करते हुए साक्षी के माता-पिता ने आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग की है l उन्होंने बताया कि साक्षी और उसके दोस्तों ने उन्हें साहिल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी l साक्षी के पिता ने आगे बताया कि उसने अभी हाल ही में अपनी 10वी कक्षा की परीक्षा पास की थी l उसने मुझसे 12वी परीक्षा पास करने का वादा भी किया था l

साहिल किसी से ज्यादा बात नहीं करता :-

दिल्ली पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने बताया कि साहिल फ्रीज़ और एसी ठीक करने का कार्य करता था l साहिल अपने माता-पिता और तीन भाई-बहन के साथ दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में किराये के मकान में रहता था l साहिल के मकान मालिक रामफूल ने बताया कि यह परिवार पिछले दो साल से उनके यहां किराये पर रह रहा था l साहिल किसी से जयादा बात नहीं करता था l उन्होंने कहा कि वह एक साधारण सा लड़का था l किसी से लड़ाई भी नहीं करता था l इसलिए एक लड़की की बर्बरता से हत्या करने के बारे में सुन कर हैरानी हो रही है l

साक्षी के दोस्त ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि साहिल की साक्षी से बात नहीं हो रही थी जिससे वह नाराज था। एक दूसरे सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि साहिल सड़क पर साक्षी का इंतजार करते हुए घूम रहा था। साक्षी बाजार से लौटी और सार्वजनिक शौचालय में कपड़े बदलने चली गई क्योंकि उसे जन्मदिन की पार्टी में जाना था। जैसे ही वह वहां से निकली, साहिल ने रात करीब 8.40 बजे ई ब्लॉक की एक गली में उसे रोका और उस पर हमला कर दिया। साहिल को जब पूरी तरह यकीन हो गया कि साक्षी मर चुकी है उसके बाद ही वह वहां से गया। पुलिस लगभग आधे घंटे के बाद पहुंची और उसे अस्पताल ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हत्या के बाद साहिल शहर छोड़कर अपने गृह जिले बुलंदशहर पहुंच गया। अपने रिश्तेदार के फोन का इस्तेमाल करते हुए उसने अपने पिता को फोन किया लेकिन संयोग से पुलिस भी उस वक्त साथ थी। इसके बाद पुलिस बुलंदशहर पहुंची और सेलफोन की लोकेशन ट्रेस करने के बाद सोमवार दोपहर साहिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई पीसीआर कॉल नहीं मिली, लेकिन एक स्थानीय ने रात करीब सवा नौ बजे बीट कांस्टेबल को फोन पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बता दें कि मृतक साक्षी के पिता के द्वारा दर्ज़ करवाई गयी शिकायत के आधार पर शाहबाद डेरी थाने में IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version