बॉलीवुड के काफी मशहूर और पसंद किये जानेवाले कपल्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अगले साल शादी के बंधन में बंध सकते है। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक दोनों अप्रैल 2023 में दिल्ली में शादी करने वाले है। बताया जा रहा है की पहले वे अपनी शादी को रजिस्टर करवाएंगे और उसके बाद एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे।
कपल से जुड़े सोर्स ने बताया की कुछ समय पहले कारन जोहर के शो “कॉफी विथ कारन “में दोनों ने अपने दिल में रखी ख्वाइशों को सबके सामने रखा। वे दोनों का मानना है की वे हेर दौर से गुजर चुके है और उन्हें एक दूसरे पर यकीन है की वो एक होना चाहते है और शादी करना चाहते है।
कपल सोर्स ने ही बताया की दोनों अगले साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंध सकते है। ये काफी क्लोज वेडिंग होगी जिसमें सिर्फ काफी करीबी , और फॅमिली ही शामिल होंगे। इसके साथ ही खबर ये भी है की बॉलीवुड से इस शादी में कोई शामिल नहीं होगा क्युकी ये शादी दिल्ली से होगी। कियारा और सिड पहले कोर्ट मर्रिज करेंगे उसके बाद एक रिसेप्शन की पार्टी होस्ट करेंगे और फिर वो रिसेप्शन के बाद कॉकटेल पार्टी रख सकते है।


वर्कफ्रोंट की बात करे तो सिद्धार्थ रोहित शेट्टी की आने वाली सीरीज “इंडियन पुलिस फाॅर्स “में नज़र आएँगे। यह सीरीज अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी। वही अजय देवगन के साथ फिल्म “थैंक गॉड ” में भी ये दिखाई देंगे। कियारा और सिड की मूवी “शेरशाहं ” 2021 में आयी थी और दर्शकों ने इस कपल्स को काफी पसंद भी किया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version