लीजेंड पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की माँ चरण कौर ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया हैं l इस बात की जानकारी खुद सिद्धू मूसेवाला के पिता ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी हैं l मूसेवाला की मौत के दो साल बाद उनकी मां चरण कौर ने 17 मार्च को बठिंडा के अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया है। पिता बलकौर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नवजन्मे बच्चे के साथ एक तस्वीर शेयर की है। बता दें सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था।

पिता ने शेयर की नवजन्मे बच्चे की तस्वीर

सूत्रों के हवाले से खबर आई हैं कि हाल ही में सिद्धू मूसेवाला की माँ चरण कौर ने 58 साल की उम्र में आईवीएफ (IVF) की मदद से कंसीव किया है। आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से ऐसी महिलाएं भी गर्भधारण कर पाती है, जो किसी न किसी कारण से कंसीव नहीं कर पाती हैं। इसी तकनीक की सहायता से सिद्धू मूसेवाला की माँ चरण कौर ने भी एक बच्चे को जन्म दिया हैं l सोशल मीडिया पर मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपनी पोस्ट में तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version