राहुल गांधी आज (गुरुवार), 21 सितंबर को नई दिल्ली के आंनद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और कुलियों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी सामान ढोते भी नजर आए और कुलियों के दिल का हाल भी सुना। राहुल गाँधी का ये अंदाज सोशल मीडिया पर लोगो को बहुत अच्छा लग रहा है।

राहुल गाँधी का नया अंदाज

बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी समय-समय पर आम लोगों के बीच जाकर उनके साथ वक्त गुजारते हैं। उनका हर बार एक नया अंदाज देखने को मिलता है। इसी कड़ी में आज (गुरुवार) 21 सितंबर को राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहा कुलियों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने कुलियों की पहचान वाली लाल रंग की शर्ट भी पहनी और सूटकेस सिर पर रखकर चलते दिखे। राहुल ने कुलियों के बीच बैठकर उनके दिल का हाल भी सुना और ढेर सारी बाते भी की। इसका फोटो राहुल गांधी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसके कैप्शन में राहुल गांधी ने लिखा “काफ़ी समय से मेरे मन में भी इच्छा थी और उन्होंने भी बहुत खुशी से मुझे बुलाया था।” आगे राहुल गाँधी ने लिखा कि भारत के परिश्रमी भाईयों की इच्छा तो हर हाल में पूरी होनी चाहिए।

कुलियों के साथ राहुल गाँधी ने उठाया बोझ

जानकारी के लिए बता दें राहुल गांधी के नए अंदाज़ का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में देखा गया कि राहुल गाँधी कुलियों की पहचान वाली लाल रंग की शर्ट पहने और सूटकेस सिर पर रखे दिखाई दे रहे हैं। वहीं, राहुल ने कुलियों के बीच बैठकर उनके दिल का हाल भी सुना। वहां मौजूद लोगो ने राहुल के साथ बेहद खुश नजर आए और साथ ही वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। बता दें वहां मौजूद कुलियों ने राहुल गांधी की बांह पर कुली का बैच भी बांधा। बता दें कि राहुल गांधी लंबे समय से आम लोगों के बीच जा रहे हैं और उनकी आवाज उठाते रहे है। इससे पहले राहुल ने आजदपुर मंडी में सब्जी विक्रेताओं से भी मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने किसानों, छोटे व्यापारियों के साथ भी कुछ वक्त गुजारा था। बता दें राहुल गाँधी अक्सर आम लोगो के बीच जाकर उनसे बाते करते है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version