सीबीएससी छात्रों का इंतजार अब खत्म हुआ l क्योंकि सीबीएससी बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं l कक्षा 12वीं में कुल 87.33% स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं l त्रिवेन्‍द्रम जोन ने 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है l 97 प्रतिशत से अधिक रिजल्‍ट के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय ने सबसे अच्‍छा प्रदर्शन किया है l बता दें कि लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है l लड़कों का र‍िजल्‍ट जहां 84.67 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कियों का रिजल्‍ट 90.68 प्रतिशत है l जो स्‍टूडेंट्स इस वर्ष CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स https://testservices.nic.in/cbseresults/class_xii_2023/ClassTwelfth_c_2023.htm पर विजिट कर अभी चेक कर सकते हैं l

मेरिट लिस्‍ट नहीं होगी जारी :-

बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस साल कोई भी मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं की जाएगी l इससे स्टूडेंट्स के बीच अवांछनीय होड पर रोक लगेगी l बता दें कि इसके अलावा स्‍टूडेंट्स को फर्स्‍ट, सेकेंड या थर्ड डिवीज़न भी नहीं दी जाएगी l स्‍टूडेंट्स डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version