NEET UG रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद से छात्रों का गुस्सा लगातार NTA पर फुट रहा था l दरअसल परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी NTA पर मेडिकल स्टूडेंट्स ने कई सवाल खड़े कर दिए थे l छात्रों का मानना है कि इस बार परीक्षा में कोई ना कोई बड़ा झोल जरूर हुआ है l इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 67 स्टूडेंट्स को फुल मार्क्स आए हैं l वहीं इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में आज NEET को लेकर दूसरी याचिका पर सुनवाई हुई। NTA ने इस पर कोर्ट से कहा हैं कि वो ग्रेस मार्क वाले छात्रों के लिए नीट एग्जाम दोबारा आोयजित करेगा। बता दें यह सुनवाई छात्रों को मिले ग्रेस मार्क को लेकर की गई। NTA की ओर से ऐसा कहा गया हैं कि 12 जून को हुई बैठक में छात्रों का डर दूर करने के लिए कुछ निर्णय किए गए हैं। इसके साथ ही NTA साफ कर दिया हैं कि 1563 छात्रों के लिए 23 जून को दोबारा एग्जाम होगा यानी 1563 ग्रेस मार्क वाले छात्रों को ही दोबारा एग्जाम देना होगा। NEET रिजल्ट के बाद दाखिल की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि हम काउंसलिंग पर रोक नही लगाएंगे l इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए नोटिस जारी करके 2 हफ्ते में जवाब मांगा है l अब अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी l जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच नीट यूजी के मामले में सुनवाई कर रही है l

NTA की तरफ से जारी बयान

बता दें कि NTA की ओर से कहा गया कि छात्रों का डर दूर करने के लिए यह निर्णय लिया जा रहा है l नीट यूजी 2024 की परीक्षा में जिन उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स मिले हैं, सिर्फ उन्हें ही फिर से परीक्षा दोनी होगी l इस परीक्षा का रिजल्ट 23 जून को जारी किया जाएगा l इसके बाद ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी l

काउंसिलिंग पर रोक लगाने से इनकार

बता दें सुप्रीम कोर्ट ने कहा हैं कि आज ही दोबारा परीक्षा की तारीख तय की जाएगी l 1563 छात्रों की 23 जून को दोबारा परीक्षा की जाएगी l 30 जून से पहले परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जायेंगे। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने काउंसिलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया और 2 हफ्ते में जवाब मांगा। जिस पर 8 जुलाई को सुनवाई होगी। NTA ने कहा कि तीसरी याचिका में पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष नहीं है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश लिखवाया और कोर्ट ने NTA की बातों को रिकॉर्ड पर लिया।

दरअसल, याचिकाकर्ताओं ने दायर की गई दूसरी याचिका में पेपर लीक के आरोपों की जांच पूरी होने तक NEET-UG 2024 प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग पर रोक लगाने की भी मांग की है l उन्होंने परीक्षा के ऑपरेशन में कथित गड़बड़ियों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) के गठन की भी मांग की थी l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version