बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 साल बाद रिया चक्रवर्ती का कमबैक हो चूका है l साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे l सुशांत के परिवार वालो ने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया l रिया चक्रवर्ती के खिलाफ काफी समय तक मीडिया ट्रायल भी चला l जानकारी के लिए आपको बता दे कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स केस में जेल भी जा चुकी है l जिसके बाद लोगो का ये दावा था की रिया चक्रवर्ती का करियर अब ख़तम हो चूका हैं l परन्तु अपने हेटर्स को चुनौती देते हुए रिया चक्रवर्ती अब अपने कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार है l

बता दें कि वो किसी की फिल्म या टीवी सीरियल में नहीं बल्कि मशहूर रियलिटी शो एमटीवी रोडीज 19 में नजर आने वाली है l प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी के बाद अब तीसरे गैंग लीडर का खुलासा हो गया है l मेकर्स ने रिया चक्रवर्ती का प्रोमो भी रिलीज़ कर दिया है जिसमे वो बेखौफ होकर हेटर्स को चुनौती देते हुए कह रही है कि “आपको क्या लगा की मैं वापस नहीं आऊंगी डर जाऊंगी , डरने की बारी किसी और की है , मिलते है ऑडिशंस पर”

रिया चक्रवर्ती के कमबैक पर लोगो की प्रतिक्रियाएं :

रिया चक्रवर्ती के कमबैक से उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे है l फैंस को बेसब्री से इंतजार है l लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो इस बात से बिल्कुल खुश नहीं है कि रिया चक्रवर्ती रोडीज में गैंग लीडर के रूप में नजर आए l उन्होंने रिया की कास्टिंग के लिए मेकर्स को बहुत ट्रॉल किया l लोगो का कहना है कि रोडीज को कंट्रोवर्सियल बनाने के लिए रिया को गैंग लीडर बनाया गया है l दूसरी ओर यूजर का कहना है कि अब रोडीज का ये सीजन सुपर फ्लॉप होगा l उनका कहना है कि “एमटीवी वालो का दिमाग खराब हो गया है , ये सीजन अब कोई नहीं देखेगा , कोई और नहीं मिला था क्या ? सारा मूड खराब कर दिया l “

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version