सूडान में देश को नियंत्रित करने की मांग कर रहे दो प्रतिद्वंद्वी जनरलों के बीच लड़ाई जारी है l शनिवार को सूडान के एक शहर में हुई हवाई हमला हुआ जिसमे 22 लोगो ने अपनी जान गवायी l इस मामले की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दी गयी l बता दें कि बीते कुछ हफ्ते पहले सूडान के दो प्रतिद्वंद्वी जनरल के बीच यह संघर्ष जारी था जिसको लेकर बाद में यह हवाई हमला हुआ है l इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय के एक संक्षिप्त बयान के अनुसार बताया गया है कि यह हमला राजधानी खार्तूम के पड़ोसी शहर ओमडुरमन के एक आवासीय क्षेत्र में हुआ l इस बयान में कहा गया है कि हमले में अज्ञात संख्या में लोग घायल भी हुए हैं l यह हमला राजधानी के शहरी इलाकों और सूडान में अन्य जगहों पर सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के नाम के अर्धसैनिक समूह के बीच हुई सबसे घातक झड़पों में से एक है l

विचारणीय है कि खार्तूम में एक हवाई हमले में पिछले महीने पांच बच्चो सहित कम से कम 17 लोगो ने अपनी जान गवायी थी l स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ो के अनुसार15 अप्रैल को शुरू हुई हिंसा में कम से कम 1133 लोगों की जान जा चुकी है l इसमें 30 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं, जिनमें से लगभग 7,00,000 लोग पास के देशों में भाग गए हैं l बता दें कि सेना और आरएसएफ के बीच कई महीनों तक बढ़ते तनाव के बाद यह संघर्ष शुरू हुआ l राहत संगठनों की जानकारी के अनुसार संघर्ष के दौरान महिलाओं और लड़कियों के बलात्कार और अपहरण की चिंताजनक संख्या भी सामने आई है l महिलाओं और बच्चियों से रेप, यौन उत्पीड़न और अपहरण की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं l युद्धरत पक्षों के बीच सऊदी और अमेरिकी मध्यस्थों की मध्यस्थता से हुए कई संघर्ष विराम समझौते देश की हिंसा को समाप्त करने में विफल रहे l क्योकि सेना ने प्रधान मंत्री अब्दुल्ला हमदोक के संक्रमणकालीन प्रशासन को उखाड़ फेंका और सितंबर 2021 में आपातकाल की स्थिति लागू कर दी – एक ऐसा कदम जिसे राजनीतिक विरोधियों ने “तख्तापलट” करार दिया l सूडान एक कामकाजी सरकार के बिना रहा है l बीते कुछ हफ्तों से देशभर के अलग-अलग हिस्सों में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती बढ़ गई थी, जिसे सेना ने उकसावे और खतरे के तौर पर देखा l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version