ऑनलाइन ठग अब इतना बढ़ता जा रहा हैं कि आम लोगों के साथ-साथ पढ़े-लिखे लोग भी इसके झांसे में आसानी से फंस जाते हैं l एक ऐसा ही मामला नोएडा से सामने आया हैं l नोएडा के गौतमबुद्धनगर में ठगों ने एक सेवानिवृत अधिकारों को शेयर बाजार में बेहतर रिटर्न का झांसा देकर अपने विश्वास में लिया इसके बाद ठगी की वारदात को अंजाम दिया l

आपको बता दें कि नोएडा के गौतमबुद्धनगर में सेवानिवृत्त अधिकारी से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर करीब 43.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है l इस मामले की जानकारी बुधवार को पुलिस अधिकारी ने दी l इस बात की जानकारी देते हुए साइबर अपराध थाना के निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि सेवानिवृत्त अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने तहरीर दी है कि कुछ दिन पहले उनके पास व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया, जिसमें शेयर बाजार में निवेश करने पर बेहतर मुनाफा दिलाने की बात की गई थी l

इतना ही नहीं कुमार ने तहरीर के हवाले से बताया कि नोएडा सेक्टर-50 निवासी श्रीवास्तव से ठग ने कई दौर की बातचीत की और विश्वास में लेने के बाद एक मोबाइल ऐप डाउनलोड कराया l सेवानिवृत अधिकारी से इसके बाद बदमाशों ने कई किस्तों में 43.50 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवाए l जब श्रीवास्तव ने उन्हें राशि वापस करने को कहा तो ठग ने इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्होंने साइबर अपराध थाने से संपर्क किया और ठगी की शिकायत दर्ज कराई l मामले की जांच अभी जारी हैं l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version