बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल फाइनली 23 जून को शादी के बंधन में बंध गए हैं। सोनाक्षी और जहीर ने करीब 7 साल तक डेटिंग करने के बाद अब एक दूसरे से शादी कर ली हैं l दरअसल दोनों कपल ने कोर्ट मैरिज की हैं l अब कपल ने शादी के बाद दोस्तों और करीबियों को पार्टी दी l फोटोज में सोनाक्षी सिन्हा मांग में सिंदूर और बालों में गजरा लगाए नजर आ रही हैं l

पार्टी में लगा सेलेब्स का जमावड़ा?

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स का मेला देखने को मिला l जिसमे सलमान खान, रेखा, सायरा बानो, काजोल, अनिल कपूर, रवीना टंडन से लेकर हीरामंडी के डायरेक्टर और कास्ट सभी इस ग्रैंड रिसेप्शन का हिस्सा बनते नजर आए l सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में न्यूली मैरिड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है l

शादी के बाद सोनाक्षी का फर्स्ट लुक?

बता दें जहीर इकबाल से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा पहली बार लाल रंग की रेशम की साड़ी में नजर आईं l जिसमे सोनाक्षी लाल गुलाब नजर आ रही थी l उन्होंने हरे और सोने का खूबसूरत हार, मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स और लाल चूड़ियां पहनी हुई थीं l उनके बालों का जूड़ा गजरे से सजा हुआ है l उन्होंने सिन्दूर भी लगाया हुआ था l

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सात साल से अधिक समय तक डेटिंग करने के बाद कल मुंबई में शादी कर ली l सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि उन्होंने सात साल पहले आज ही के दिन यानी 23 जून को जहीर इकबाल के लिए प्यार महसूस किया था l अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार को शुद्ध रूप में देखा था l’

सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टा पर किया पोस्ट

“आज ही के दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक दूसरे की आँखों में प्यार को उसके सबसे शुद्ध रूप में देखा और उसे थामे रखने का फैसला किया। आज उस प्यार ने हमें सभी चुनौतियों और जीत के माध्यम से मार्गदर्शन किया है… इस पल तक ले गया… जहाँ हमारे दोनों परिवारों और हमारे दोनों देवताओं के आशीर्वाद से… हम अब पति-पत्नी हैं।
यहाँ प्यार, उम्मीद और एक दूसरे के साथ सभी खूबसूरत चीजें हैं, अब से लेकर हमेशा के लिए”
सोनाक्षी, ज़हीर
23.06.2024

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version