ग़ज़िआबाद के वैशाली में स्पीड फाॅर्स सर्विस इज़ आवर स्ट्रेंथ अ रेडी एसिस्ट कंपनी द्वारा पॉकेट FBO इंडिया फ्रैंचाइज़ी शो का आयोजन दिनांक 14 मई दिन रविवार होटल महागुन सरोवर में आयोजित किया गया। जिसमे पुरे देश के जानी मानी कंपनियों ने भाग लिया।

पॉकेट FBO इंडिया फ्रैंचाइज़ी शो करने का उद्द्श्य यह है की अगर आप एक बिज़नेस करना चाहते है तो आप फ्रैंचाइज़ी कंपनी से जुड़कर आप किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और पैसे कमा सकते है और अपनी लाइफ को इजी तरह से सर्वाइव कर सकते है। इसी फ्रैंचाइज़ी मॉडल पर देश की जानी मानी इ -कॉमर्स कंपनी रिचेसंम काम कर रही है।

FBO इंडिया फ्रैंचाइज़ी शो में रिचेसंम ने भाग लिया। और बढ़ चढ़ कर वहां आये लोगो को बताया की यह कंपनी से आप किस तरह जुड़कर पैसा कमा सकते है। मीडिया से बातचीत करने पर आशीष अग्रवाल जी ने भी बताया कि हमारी कंपनी लोगो को अधिक से अधिक पसंद आ रही है l हमे ख़ुशी है की हम लोगो की उम्मीदों पर खरा उतर रहे है l

हमारी कंपनी को लोग अपने प्यार और विश्वास के साथ आगे बढ़ाने में हमारा पूरा सहयोग कर रहे है l हमारी भी यही कोशिश रहेगी कि हम लोगो के इस प्यार और विश्वास को हमेशा ऐसे ही बनाये रखे l फाउंडर और डायरेक्टर ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए जनभागीदारी सम्मलेन में जुड़ने के लिए आभार व्यक्त किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version