आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ते हुए अब उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है l एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि “मैं इस केस में निष्पक्ष जांच और न्याय चाहता हूं l” बता दें कि इंटरव्यू में केजरीवाल ने बताया कि ”ये मामला कोर्ट में चल रहा है और मेरी टिप्पणी से जांच पर प्रभाव पड़ सकता है l लेकिन मुझे उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी l पुलिस को दोनों पहलुओं की निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए l” वहीं जब सीएम केजरीवाल से पूछा गया कि क्या वो घटना के समय आवास पर मौजूद थे? तो उन्होंने कहा, ”नहीं l”

क्या हैं बीजेपी पर AAP का आरोप?

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का केस अब तूल पकड़ते नजर आ रहा हैं l दरअसल, दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विभव कुमार की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “बीजेपी हमारे सभी नेताओं को जेल भेजना चाहती है, ताकि आम आदमी पार्टी (आप) को खत्म कर सकें l” जानकारी के लिए बता दें 10 मई को अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी l उसके बाद से ही आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं l अब उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version