पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी की चौकड़ी टीम और खुखार,मसालेदार भोली पंजाबन के तड़के वाली फिल्म ‘फकरे 3’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। टॉयलेट ह्यूमर से लेकर बेवकूफी तक, सब किया ट्राई, पर हंसा नहीं पाई चूचा की ये फिल्म, पढ़े पूरी खबर।
Fukrey 3 Movie analysis
‘Fukrey 3’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बता दें 10 साल पहले आई इस सीरीज की पहली फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया और गुदगुदाया भी था। ‘फुकरे 2’ भी काफी हद तक इस सीरीज के उसी मजेदार अंदाज को बनाए रखने में कामयाब हुई। पर क्या ये तीसरी किस्त भी उतनी ही मजेदार होगी? क्या अली फजल के बिना फुकरों की इस टोली में कुछ कमी महसूस होगी? जानकरी के लिए बता दें कि पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी की चौकड़ी और भोली पंजाबन के तड़के वाली फिल्म Fukrey 3 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पर एक मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Fukrey 3 का रिव्यु कुछ खास नहीं आया है या फिर यू कहे कि शायद इस बार ये टोली वो नहीं कर पाई जिसका फैंस को उम्मीद था। अगर बात मूवी कि करे तो आपको बता दें सबसे पहले आप सोच रहे होंगे कि आपने इस सीरीज की पहली फिल्में नहीं देखी हैं या ये तीसरी देखने से पहले आपको पहली दो देखनी होगी तो आपके लिए खुशखबरी है। फिल्म की शुरुआत में ही मेकर्स आपको पहले की दोनों फिल्मों का पूरा री-कैप दे रहे हैं। जिससे कहानी से जुड़ने में ज्यादा टाइम नहीं लगता है।
क्या है फुकरों कि कहानी
आपको बताते चले कि पिछली फिल्म में सीएम साहब ने इन फुकरों को एक जनता स्टोर नाम का डिपार्टमेंटल स्टोर खोलकर दिया था लेकिन इस फिल्म में इस स्टोर से डिपार्ट अलग और मेंटल अलग हो चुका है और फुकरे फिर से अपनी फुकरागिरी करते नज़र आ रहे है। वहीं भोली पंजाबन अब राजनीति में आकर अपने साम्राज्य को अलग ही अंदाज में बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है। बता दें इस पार्ट में भी में भी चूचा के देजाचू का जादू अब भी चल रहा है लेकिन अपने इसी देजाचू के चलते वो अफ्रीका पहुंच जाते हैं। कहानी में कई ट्विस्ट हैं और इसी बीच इन फुकरों को पता चलता है कि अब चूचा के पास एक और नई पावर आ गई है।जिसके तहत उसका यूरिन अब पेट्रोल की तरह ज्वलनशील पदार्थ बन चुका है। अब जहां ऐसा ज्वलनशील पदार्थ और चूचा हो, वहां आग लगना तो लाजमी है और इस फ़िल्म में आगे क्या क्या होता है इसके लिए आपको सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखनी होगी।