पंजाब के रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह वैसे तो चर्चाओं में बने ही रहते है परन्तु इन दिनों वह बॉलीवुड में अपने नए अंदाज में नजर आए l हनी सिंह इन दिनों “किसी का भाई किसी की जान” के नए गाने “छोटू मोटू” को लेकर चर्चा में है l लेकिन इन दिनों हनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में बने हुए है l जी हां आपको बता दें कि हनी सिंह और टीना थडानी का ब्रेकअप हो गया है l हनी सिंह इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर थोड़ा परेशान है l ऐसा लगता है जैसे उनकी लव लाइफ की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है l पत्नी शालिनी तलवार से अलग होने के बाद हनी सिंह को बीते साल 2022 में टीना थडानी के रूप में नया हमसफ़र मिला l लेकिन अब खबर है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है l यहां तक खबर आयी है कि दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया अकाउंट से unfollow कर दिया है l दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक दूसरे के साथ क्लिक की हुई तस्वीरें तक डिलीट कर दी l हनी सिंह टीना थडानी के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर काफी समय से चर्चाओं में बने हुए है l आपको जानकारी के लिए बता दें कि 15 मार्च 1983 को हनी सिंह का जन्म हुआ था और साल 2011 में उनकी शादी शालिनी तलवार से हुई थी l कठिन परिस्थितियों के चलते साल 2022 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए l

टीना थडानी के साथ हुआ ब्रेकअप :

हनी और टीना के साथ में काम करने से दोनों के बीच नजदीकियां आयी थी l इसके बाद साल 2022 में दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे l दोनों ने साथ में काम करने के दौरान बहुत सारी फोटोज और वीडियोस भी शेयर किए थे l जो उन दोनों के ब्रेकअप के बाद चर्चाओं में बने हुए है l हनी और टीना के ब्रेकअप की कोई ख़ास वजह अभी सामने नहीं आयी है l परन्तु मीडिया रिपोर्ट की माने तो फिलहाल दोनों अपने करियर पर ध्यान देना चाहते है l दोनों के बीच किसी बात को लेकर थोड़ा मनमुटाव भी है जिसकी वजह से दोनों एक दूसरे को थोड़ा समय देना चाहते है l

ब्रेकअप के बाद हनी सिंह ने बदला एलबम का नाम :

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हनी सिंह ने पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि आने वाले एलबम में उन्हें काफी बदलाव करना पड़ा क्योंकि तब वह प्यार में थे, लेकिन अब वो प्यार ही नहीं रहा l हनी सिंह ने अपने इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप का हिंट दिया l अपनी एलबम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि “जब मैंने अपनी एलबम बनानी शुरू की थी तब मैं प्यार में था जिसकी वजह से मैंने अपनी एलबम के लिए एक रोमांटिक डांस भी शूट किया था।परन्तु, अब मुझे अफसोस है कि ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। इस वजह से मुझे अपनी एलबम का थीम बदलना पड़ा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version