हमास एक आतंकी संगठन हैं जिसने अचानक इज़रायल पर हजारों रॉकटों से हमला कर दिया था l परन्तु इसके बाद जवाब में इज़राइल, गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले कर रहा है, जिसमें अब तक तटीय इलाके में कम से कम 687 लोग मारे गए हैं l

बता दें कि हमास एक इस्लामी कट्टरपंथी संगठन हैं l जो कि इज़रायल को खत्म करके फिलिस्तीन बनाने की कसम खा चुका हैं l यह संगठन गाजा से एक्टिव रहता हैं जो कि इज़रायल से घिरा हुआ एक क्षेत्र हैं l इजराइली सेना ने कहा कि हमास के खिलाफ अभियान में गाजा की संसद और असैन्य मंत्रालय उसके निशाने पर हैं l हमास और इज़रायल के बीच हुई जंग के दौरान मरनेवालों की संख्‍या में लगाजार बढ़ोतरी हो रही है l अभी तक इस बात का कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है कि दोनों ओर जानमाल का कितना नुकसान हुआ है l परन्तु इज़रायली सेना का कहना है कि गाजा पट्टी के आसपास 1,500 हमास आतंकियों के शव मिले l

बता दें इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा है कि कई फ़िलीस्तीन बंदूकधारी हमलावर अब भी इज़रायल में मौजूद हैं l ग़ाज़ा के 20 से ज़्यादा ठिकानों पर इज़रायल ने हमला किया है l ग़ाज़ा की तरफ़ से भी इज़रायल पर रॉकेट से हमला जारी है l इज़रायल के सैन्य प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने बताया, “गाजा पट्टी के आसपास इजराइल में हमास आतंकवादियों के लगभग 1,500 शव पाए गए l सुरक्षाबलों ने गाजा के साथ सीमा पर नियंत्रण कमोबेश बहाल कर लिया है l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीमा के अंदर कल रात से किसी ने भी प्रवेश नहीं किया l परन्तु अभी भी घुसपैठ हो सकती हैं l उन्होंने कहा कि सेना ने सीमा के आसपास के सभी समुदायों के लोगों को खाली कराने का काम लगभग पूरा कर लिया है l

शनिवार को हमास ने अचानक इज़रायल पर हजारों रॉकटों से हमला कर दिया था l हमास के आतंकी इसके बाद सीमाओं को तोड़कर इजरायल में घुस आए और जिसके बाद उन्होंने लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं l सैकड़ों लोगों का अपहरण भी किया गया है l इसके जवाब में इज़राइल, गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले कर रहा है, जिसमें अब तक तटीय इलाके में कम से कम 687 लोग मारे गए हैं l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version