मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट हादसे को लेकर परतदर-परत कई खुलासे हो रहे हैं l इस हादसे को लेकर एक ऐसा नया वीडियो सामने आया हैं जिसके बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है l आइए जानते हैं क्या हैं पूरा मामला?

बता दें कि माचक नहर में बड़ी संख्या में सुतली बम बहाने का वीडियो सामने आया है l यह वीडियो एक किसान द्वारा बनाया गया हैं l किसान का ऐसा दावा हैं कि कुछ लोग नगर परिषद के वाहन से हजारों की संख्या में सुतली बम लेकर आए और इन्हें माचक नहर में बहा दिया l हालांकि इस मामले को लेकर तहसीलदार और नगर परिषद के सीएमओ ने कुछ और ही बताया हैं l

किसान ने बनाया वीडियो

जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला हरदा जिले के गांव सिराली का है l गुरुवार रात को यह वीडियो बनाया गया था l यह वीडियो आमासेल के किसान अभिषेक उपाध्याय द्वारा बनाया गया था l उनका करहना हैं कि सिराली और विक्रमपुर के बीच स्थित नहर पर नगर परिषद के वाहन में सुतली बम बड़ी संख्या में भरे थे l जिन्हें नहर में खाली किया जा रहा था l उन्होंने आगे बताया कि इसी दौरान उनका वहां से निकलना हुआ और उन्होंने रोककर पूछताछ की तो अंधेरे का फायदा उठाकर वो लोग भाग निकले जो सुतली बम खाली कर रहे थे l रात में अँधेरा ज्यादा होने की वजह से समझ नहीं आया कि वहां पर जिस वाहन से सुतली बम लाए थे वह लोग कौन थे l उन्होंने बताया कि वाहन नगर परिषद की कचरा गाड़ी है और उसे पर गाड़ी नंबर पांच लिखा हुआ है l

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बमों की संख्या 8-10 क्विंटल बताई जा रही है l किसान का ऐसा दावा हैं कि जब उसने कर्मचारियों से पूछा तो जवाब में उन्होंने कहा कि तहसीलदार साहब ने हमें कहा है ऐसा करने को बोला हैं l किसान ने बताया कि उन्होंने तहसीलदार को भी फोन किया और पूछा जिस पर तहसीलदार ने कहा कि “हां मैंने बम को नष्ट करने क कहा था, लेकिन नहर में बहाने को नहीं कहा था l”

हरदा फैक्ट्री मामले में आया नया मोड़

आपको बता दें कि इस मामले को तहसीलदार विरेंद्र कुमार उईके के बयान ने एक अलग ही मोड़ दे दिया हैं l अपने बयान में उन्होंने इस वीडियो को सरासर गलत बताया हैं l जिस अज्ञात व्यक्ति द्वारा फटाके फेंके जा रहे थे, उसके खिलाफ सिराली पुलिस थाने में अपराध दर्ज करा दिया गया है l उस स्थान से 1.30 क्विंटल विस्फोटक सामग्री जप्त की गई है l

वहीं दूसरी तरफ सीएमओ कुछ और ही दावा कर रहे हैं l सिराली नगर पालिका परिषद के सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया कि नगर परिषद का वाहन तहसीलदार द्वारा मंगाया गया था, इसलिए भेजा है l परन्तु नगर परिषद के वाहन से सुतली बम या पटाखों का परिवहन नहीं हुआ है l जब उनसे यह पूछा गया कि वीडियो में नगर परिषद का वाहन दिखाई दे रहा है तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह वाहन वहां से निकल रहा होगा तभी किसी ने वीडियो बना लिया होगा l

विस्फोट पर विधानसभा में चर्चा

चर्चा की शुरुआत कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत ने की l रावत ने कहा, “हरदा का विस्फोट इतना भयावह था कि 12 लोगों की मृत्यु हो गई, 60 घर तबाह हो गए, सड़कों पर लाश बिछी हुई थी, सड़कों पर मानव अंग पड़े थे l यह विस्फोट बताता है कि वहां सिर्फ सुतली बम नहीं हो सकते क्योंकि सुतली बम से इतना बड़ा विस्फोट नहीं हो सकता, वहां सुतली बम से हटकर जिलेटिन बनाने का काम भी किया जा रहा होगा l”

बता दें कि प्रशासन ने हरदा पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद आरोपी राजेश अग्रवाल की दूसरी पटाखा फैक्ट्री से बड़ी संख्या में सुतली बम और बारूद बरामद किए थे l ऐसा बताया जा रहा हैं कि यह वहीं बम हैं l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version