भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक काफी समय से लगातार चर्चा में हैं परन्तु अब इन खबरों ने नया मोड़ ले लिया है l लेकिन अब तक दोनों ने अपने रिश्ते में आई परेशानियों को लेकर या फिर स्टेनकोविक से जुड़ी किसी भी बात पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है l लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं दोनों के तलाक़ को लेकर l अभी हाल ही में हार्दिक की पत्नी नताशा ने अपने अकाउंट से पांड्या सरनेम भी हटा दिया है, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल चुकी हैं l सोशल मीडिया पर लोग अंदेशा जता रहे हैं कि कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसी बीच अब हार्दिक और नताशा के एक करीबी दोस्त ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि यह कपल कई महीनों से अलग रह रहा है और फिलहाल के लिए उनका रिश्ता कम से कम अच्छी स्थिति में नहीं है l
तलाक की अफवाहों के बीच नताशा ने कुछ ऐसी लगाई इंस्टा स्टोरी
बता दें कि हाल ही में तलाक की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस दिशा पाटनी के कथित ब्वॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ नजर आई थीं। इसी बीच एक्ट्रेस से पैपराजी ने तलाक के अफवाहों से संबंधित सवाल पूछे तो अभिनेत्री ने कोई जवाब नहीं दिया। फैंस अब एक्ट्रेस की चुप्पी को लेकर भी लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं। इसी दौरान एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और स्टोरी साझा की है। उन्होंने बांद्रा-वर्ली सी लिंक की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘जय ईश्वर’।
दोस्त का बड़ा खुलासा
बता दें कि दोनों की तलाक की अफवाहों के बीच हार्दिक और नताशा के करीबी दोस्त ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया, “हार्दिक पांड्या और नताशा कई महीनों से अलग रह रहे हैं और दोनों के शादीशुदा जीवन में असल में दिक्कतें आ रही हैं l नताशा, हार्दिक के साथ नहीं रह रही हैं l इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई नहीं जानता कि वो दोनों एक-दूसरे से बात करेंगे या नहीं l फिलहाल यही उम्मीद है कि उनमें से कोई एक जरूर कॉल मिलाने के लिए फोन उठाएगा. अभी के लिए परिस्थितियां जटिल बनी हुई हैं l”