नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में सख्‍त सुरक्षा व्‍यवस्‍था और पुलिस की चौकसी के बावजूद ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिसपर सहज ही विश्‍वास करना मुश्किल होता है. एक बार फिर से राष्‍ट्रीय राजधानी में ऐसा ही मामला सामने आया है. पुलिस भी इससे भौंचक्‍की है. दिल्‍ली पुलिस की एक टीम ने महानगर के मजनू का टीला इलाके में एक हॉस्‍टल पर छापा मारा. वहां मौजूद लोगों से तलाशी देने को कहा. पहले तो उन्‍होंने ना-नुकुर किया, लेकिन सख्‍ती के बाद उनकी तलाशी गई. पुलिस ने वहां से एक किलो से ज्‍यादा चरस बरामद किया. छानबीन के आधार पर अन्‍य जगहों पर भी तलाशी ली गई. कुल मिलाकर पुलिस ने 15 किलो चरस की खेप बरामद की है. बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 30000000 रुपये आंकी गई है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने तीन नेपाली नागरिकों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 15 किलोग्राम चरस बरामद की जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि 20 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल का एक व्यक्ति मजनू का टीला क्षेत्र में एक स्थानीय तस्कर को चरस की सप्‍लाई कर रहा है.

प्‍लेटफॉर्म नंबर-1 पर बैठे शख्‍स पर गई नजर, दौड़ी-दौड़ी पहुंची GRP टीम, तलाशी में मिली ऐसी चीज फटी रह गईं आंखें

हॉस्‍टल से दो गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने एक हॉस्‍टल पर छापा मारा और नेपाल के नागरिक प्रेम थापा और दिल्ली निवासी मोहम्मद जमील को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी के अनुसार उनके पास से कम से कम 1.1 किलोग्राम चरस बरामद की गई. उन्होंने बताया कि जांच में बड़े नेटवर्क का पता चला जिसके बाद एक अन्य नेपाली नागरिक गंगा गुरुंग थापा को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 712 ग्राम चरस बरामद की गई.

पुलिस का बड़ा एक्‍शन
ड्रग तस्‍कर का पर्दाफाश करने वाली टीम में शामिल अधिकारी ने बताया कि गंगा के आवास से 13.7 किलोग्राम चरस बरामद की गई. उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस टीम ने हिमाचल प्रदेश के कसोल निवासी नेपाली नागरिक अंकित बुद्धा को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान मुख्य सप्‍लायर के रूप में हुई. उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया जो फरीदाबाद में नशेड़ियों को ड्रग की आपूर्ति करता था. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि प्रेम, गंगा और अंकित से चरस खरीदता था और उसे दिल्ली-एनसीआर में बेचता था. नेपाल से चरस लाने में गंगा की अहम भूमिका थी, जबकि प्रदीप लोकल डिस्‍ट्रीब्‍यूटर था.

Tags: Delhi info, Delhi police, Drug racket, Drug Smuggling

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version