14 फरवरी 2024 को मदर हुड क्लब ने अपनी पांचवीं वर्षगांठ मनाई। एकता सहगल मल्होत्रा द्वारा स्थापित मदरहुड क्लब हेल्थ ,वेल्थ एंड हैप्पीनेस के तीन खंभों पर टिका हुआ है। मातृ शक्ति को सशक्त करने की पहल करते हुए मदरहुड क्लब ने पिछले पांच वर्षों में पिछड़े वर्ग की महिलाओं एवं बच्चों के सशक्तिकरण हेतु कई कार्य किए हैं। पिछड़े वर्ग की महिलाओं के बीच सैनिटरी नैपकिन का वितरण हो या मेंस्ट्रूअल कप का वितरण हो या आर्थिक स्वावलंबन पर बातचीत हो,मदर हुड क्लब ने अपने कदम आगे ही बढ़ाए हैं। पिछड़े तबके के बच्चों की शिक्षा हेतु मदर हुड क्लब ने प्रोजेक्ट लालटेन की मुहिम चलाई हुई है। इसके अलावा मदर हुड क्लब माताओं और पिताओं में छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने का भी प्रयास करता है।

मदरहुड क्लब ने फरवरी के पूरे माह को ही अपनी पांचवीं वर्षगांठ को अनूठे रूप से मनाने का प्रण लिया। इसके अंतर्गत 3 फरवरी 2024 को नोएडा के एक एनजीओ चालित स्कूल में पांचवीं से ग्यारहवीं कक्षा के बच्चों के लिए हैप्पीनेस कोच श्रीमती सुनीता खुराना द्वारा एक हैप्पीनेस सेशन करवाया गया। इस कार्यक्रम के अंत में मदरहुड क्लब की फाउंडर एकता सहगल मल्होत्रा के अलावा को फाउंडर इला पचौरी एवं चीफ चीयरिंग ऑफिसर मोनिका गोयल दीवान द्वारा स्कूल के सभी बच्चों के बीच केक और चिप्स के पैकेट वितरित किए गए।

4 फरवरी 2024 को वर्ल्ड कैंसर डे के उपलक्ष में एकता सहगल मल्होत्रा एवं इला पचौरी द्वारा ऑनलाइन आ कर कैंसर पीड़ितों एवं उनके परिचारकों , डॉक्टरों को समर्पित ” उम्मीदों का इंद्रांधनुष” नाम काव्य संग्रह को खरीदने की अपील की गई। इस किताब की बिक्री से आया धन गरीब कैंसर पीड़ितों हेतु खर्च किया जाता है।


5 फरवरी 2024 को प्रसिद्ध कैंसर चिकत्सक डॉक्टर इंदु बंसल ने एक ऑनलाइन सेशन में विभिन्न प्रकार के कैंसर ,उनका इलाज और सावधानियों के बारे में अवगत करवाया।

9 फरवरी 2024 को उसी स्कूल में मदरहुड क्लब के सौजन्य से इंडियन डेंटल एसोसिएशन एवं एमएमआर डेंटल के दांत चिकित्सकों ने डॉक्टर नीना मलिक मोइत्रा की अगुवाई में एक डेंटल चेक अप कैंप आयोजित किया गया जिसमें नर्सरी से लेकर ग्यारहवीं कक्षा तक के छात्रों का दांत निरीक्षण किया गया , साथ ही उन्हें दातों की देखभाल की जानकारी भी दी गई।

14 फरवरी 2024 को मदरहुड क्लब ने अपनी पांचवी वर्षगांठ , के साथ साथ वसंत पंचमी और वेलेंटाइन डे मनाने के लिए ” गीत पंखुड़ी ” नामक एक सुरीली शाम का ऑनलाइन आयोजन किया । इस गीतों भरी शाम में एकता सहगल मल्होत्रा ,इला पचौरी,उमंग सरीन एवं रंजना मजूमदार ने शिरकत की और सुंदर गीतों के माध्यम से श्रोताओं का मनोरंजन किया।

मदर हुड क्लब ने पूरे माह के लिए #iammotherhoodclub की एक गतिविधि भी चलाई हुई है जिसके अंतर्गत क्लब के सदस्य मदर हुड क्लब के प्रति अपनी भावनाएं और शुभकामनाएं व्यक्त कर रहे हैं। इसके अलावा भी कई और गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version