IPL 2024 में बुधवार रात SRH के बल्लेबाज MI पर बरसे। बाएं हाथ के दो बल्लेबाजों- अभिषेक शर्मा (23 बॉल में 63 रन) और ट्रेविस हेड (24 बॉल में 62 रन) ने बल्ले से कहर बरसाया। ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले ट्रेविस हेड ने जब 17 साल के मफाका को छक्का जड़ा तो फैंस को डेविड वॉर्नर की याद आई होगी। वहीं 18 गेंद में अर्धशतक लगाकर हेड ने SRH के लिए सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा l वहीं दूसरी तरफ कुछ मिनटों बाद ही अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में इस रिकॉर्ड को तोड़मरोड़ दिया। अपनी पारी में ट्रेविस हेड ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए तभी अभिषेक ने दुगनी रफ़्तार से 3 चौके और 7 बेहतरीन छक्के जड़े l बता दें कि 31 मार्च को अहमदाबाद में SRH अब अपने अगले मैच में गुजरात टाइटंस से मुकाबला करेगी l

सोचा नहीं था कि मैंने रिकॉर्ड तोड़ दिया

बता दें कि SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खुलासा करते हुए यह बताया कि उनके पसंदीदा बल्लेबाजों में से ट्रैविस हेड भी हैं। वहीं अभिषेक और हेड ने केवल 3.4 ओवर में 68 रन जोड़े। इसी साझेदारी ने SRH को 20 ओवर में 277 रन तक पहुंचाने की नींव रखी। अभिषेक ने 31 रन से जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि पैट कमिंस और डेनियल विटोरी का संदेश बाहर जाकर खुलकर खेलने का था। फिर अभिषेक ने कहा, ‘ट्रैविस हेड मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक है। मैंने वास्तव में उसके साथ बैटिंग का आनंद लिया। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता था कि मैंने SRH के लिए सबसे तेज अर्धशतक बना दिया है। मैं बस अपना नेचुरल खेल खेलना चाहता था। आउट होने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि यह सबसे तेज अर्धशतक था और हां, मैंने इसका आनंद लिया।

चप्पल से स्वागत करेंगे युवराज सिंह

आपको बता दें कि इंडिया टीम के सबसे जाने-माने और सिक्सर किंग युवराज सिंह के नाम टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है। युवराज सिंह ने साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंद में 6 छक्के जड़ते हुए सिर्फ 12 गेंद में फिफ्टी ठोकी थी। वहीं अब IPL में 16 गेंद में फिफ्टी ठोककर अभिषेक शर्मा ने अपने गुरु को सलाम किया है। लेकिन चौंकने वाली बात यह हैं कि युवराज अपने चेले का स्वागत चप्पल से करना चाहते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

बता दें कि दरअसल युवराज ने अभिषेक शर्मा की इस पारी को देखने के बाद ट्वीट किया, “वाह सर अभिषेक वाह। कमाल की पारी लेकिन आउट होने के लिए क्या गजब शॉट लगाया। लातों के भूत बातों से नहीं मानते, अब खास चप्पल तुम्हारा इंतजार कर रही है।” जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब से आने वाले खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के खेल को निखारने और सफलता की ओर ले जाने में युवराज सिंह का बड़ा हाथ है। इसलिए ही युवराज सिंह को अभिषेक, शुभमन गिल और गुरकीरत मान का मेंटॉर माना जाता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version