बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में नजर आ रहे है। परन्तु वह अब अपनी अपकमिंग फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि ऋतिक रोशन के पास कई फिल्मे लाइनअप में है। उनके नाम अब सामने आ चुके है। एक्टर को आखिरी बार फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में देखा गया था, जो फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन अब ऋतिक रोशन के फैंस को एक्टर की अपकमिंग फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं। तो आइए जानते है कि ऋतिक रोशन की कौन-कौन सी फिल्में धमाल मचाने वाली है।

वॉर 2
पहले आपको बता दे कि वॉर मूवी 02 अक्टूबर 2019 में बनी थी l यह मूवी ब्लॉकबस्टर थी l फिल्म वॉर के कलाकार: ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर, आशुतोष राणा , निर्देशक: सिद्धार्थ आनंद , लेखक: आदित्य चोपड़ा, सिद्धार्थ आनन्द , निर्माता: आदित्य चोपड़ा , रेटिंग: ***1/2 आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ काफी चर्चा में रही थी। फिल्म ने काफी अच्छी-खासी कमाई की थी। फिल्म में ऋतिक और टाइगर की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था l फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो हम आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लाने की तैयारी कर रहे हैं और हो सकता है बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाए।

फाइटर :
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर काफी समय चर्चाए हो रही है। इस फिल्म में ‘पठान’ की तरह ही भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी।

रोहित धवन की फिल्म :
आपको बता दें कि बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर रोहित धवन अपनी अपकमिंग फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ काम करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित धवन अपनी आने वाली फिल्म में ऋतिक रोशन को कास्ट करने वाले हैं। हालांकि, अभी इस फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

सतरंगी :
जानकारीं के लिए बता दे कि काफी समय से फिल्म ‘सतरंगी’ से ऋतिक रोशन का नाम जुड़ रहा था। हालांकि, इस फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन की इस फिल्म पर अभी भी काम चल रहा है।

रामायण :
बता दें कि फिल्म ‘रामायण’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर साथ में नजर आ सकते है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह एक बिग बजट मूवी होने वाली है।

टाइगर 3 :
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में भी नजर आ सकते है l बता दें कि ऋतिक रोशन भी वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं, तो ऐसा हो सकता है कि इस फिल्म में टाइगर 3 और वॉर का क्रॉसओवर हो। हालांकि, मेकर्स ने इस पर अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

इंशाल्लाह :
फिल्म ‘इंशाल्लाह’में पहले सलमान खान का नाम जुड़ रहा था, लेकिन अब सलमान का नाम फिल्म से हटने के बाद ऋतिक रोशन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है और वह यह फिल्म करने वाले हैं। वहीं, इस फिल्म में वह आलिया भट्ट के साथ नजर आ सकते है।

कृष 4 :
फिल्म ‘कृष’ के हर पार्ट को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। वहीं, ऋतिक रोशन की इस फिल्म के चौथे पार्ट का काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा है। ऋतिक रोशन इस फिल्म का काफी समय पहले ऐलान कर चुके हैं, लेकिन इससे जुड़ी कोई भी अपडेट अभी सामने नहीं आई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version