31 दिसंबर के बाद आप ना तो गूगल पे चला पाएंगे ना पेटीएम का इस्तेमाल कर पाएंगे और ना ही फोन पे पर किसी को पैसे भेज पाएंगे l अगर आप इन सभी ऐप का यूज़ करते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए l आज के दौर में लोगों की जिंदगी में ऑनलाइन पेमेंट की ज़रूरत इतनी बढ़ चुकी है कि वे कैश का इस्तेमाल करना भूल गए हैं। दूध, सब्जी, और अन्य रोजमर्रा की खरीददारी से लेकर लाखों के भुगतान, लोगों ने ऑनलाइन मोड को अपना लिया है। परंतु, क्या आपने सुना है कि 31 दिसंबर के बाद, कई लोग अपना यूपीआई इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे?
किनकी आईडी होगी बंद?
एक साल से जिन्होंने कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया है। आईडी एक्टिव नहीं की गई तो वह डीएक्टिवेट हो जाएगी। यह नए निर्देश स्वीकृति करने पर आधारित हैं जिनमें उपयोगकर्ताओं को ईमेल या मैसेज के माध्यम से सूचनाएं भेजी जाएंगी।
नए निर्देश: क्या हैं?
बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंक और ऐप्स को यूपीआई बंद करने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं, जिसमें PhonePe और Google Pay शामिल हैं। आपको शायद चिंता हो सकती है कि इसका मतलब ऑनलाइन भुगतान कैसे किया जाएगा, लेकिन आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब है कि केवल उन यूपीआई आईडी को बंद किया जाएगा, जिनपर पिछले एक साल में कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है।
क्या है यूपीआई?
यूपीआई का फुल फॉर्म Unified Price Interface (UPI) है l यह तुरंत ऑनलाइन पेमेंट का बेजोड़ तरीका है l यूपीआई को बनाने व चलाने वाली NPCI है l आप भीम, गूगल पे, फोन पे या किसी भी बैंक की ऐप पर यूपीआई आईडी जेनरेट करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं l यूपीआई इस्तेमाल करने के लिए कोई एडिशनल चार्ज नहीं देना होता है l
नए साल से नहीं हो पाएगा ट्रांजेक्शन –
यदि एक साल से किसी भी तरह का इस आईडी से नहीं हुआ है तो उसे बंद कर दिया जाएगा l नए साल से कस्टमर इन आईडी से ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे l खबरे हैं कि एनपीसीआई को गलत ट्रांजेक्शन की कई शिकायतें मिली हैं जिसे देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है l