दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में ६ मार्च को रोहित शर्मा और सीरत शर्मा जी के द्वारा करवाए गए नक्षत्र अवार्ड्स अत्यंत सफल रहे और इस कार्यक्रम ने ज्योतिष अवार्ड के युग में १ नहीं बलिकी २७ नए इतिहास रचे। ज्योतिष के युग में पहली बार ऐसा हुआ के कोई ज्योतिष अवार्ड इवेंट नॉमिनेशन के द्वारा किया गया। रोहित शर्मा जी और सीरत शर्मा जी ने नॉमिनेशन सब के लिए ओपन किये और कोई भी किसी को भी नॉमिनेट क्र सकता था।
ज्योतिष के इतिहास में पहली बार हुआ के सिर्फ एक नहीं विभिन्न काटेगोरिएस में नॉमिनेशंस ओपन थे। इसी के साथ साथ पहली बार ज्योतिष इवेंट में लोक सेवा करने वालो को भी नॉमिनेट कर के अवार्ड दिया गया।
ज्योतिष के इतिहास में पहली बार ऐसा जितोष अवार्ड इवेंट किया गया जिसमे लाइव इंटरव्यूज, लाइव सेशन रखे गए / जिसमे मौजूद लोगो ने अपने प्रश्न भी पूछे और अवार्ड लेने वाले को अच्छी तरह समझा और जाना भी। कुछ नए चेहरे भी सामने आये जो काम्ल के थे।
ज्योतिष के अवार्ड इवेंट में पहली बार ऐसा हुआ के इवेंट के बहुत खूबसूरत पोस्टर बनाये गए। उस से भी अधिक खूबसूरत बात यह रही के उन पोस्टर में सिर्फ अवार्ड लेने वाले की तस्वीर पर ज़ोर दिया गया न के किसी आयोजन करता , स्पेशल गेस्ट या चीफ गेस्ट पर। ज्योतिष के इतिहास में यह पहला अवार्ड फंक्शन था जो महीनो तक चला और किसी दिन भी इस अवार्ड फंक्शन की रौनक चमक कम नहीं हुई, यहाँ तक के ६ मार्च को संपन्न होने के बाद भी इसकी आभा चमक से फेसबुक और इंटरनेट झिलमिलाता रहा। भारतीय ज्योतिष के इतिहास में यह एक पहला अवार्ड इवेंट था जो पूर्ण रूप से विदेश से करवाया गया। यह इवेंट सही मायने में एक इंटरनेशनल इवेंट था। ज्योतिष के इतिहास में यह पहली बार हुआ के ऐसा अवार्ड इवेंट करवाया गया जिसको करवाने वाला वह मौजूद न होकर भी वह मौजूद रह। ऐसा पहली बार हुआ है के इवेंट के ऑर्गनिज़र ने अपनी टीम पर पूर्ण विशवास किया हो। ज्योतिष के इतिहास में यह पहली बार हुआ के कोई अवार्ड इवेंट पूर्णता पारदर्शित ढंग से किया गया । इस इवेंट में कब कब कौन नॉमिनेट हुआ , कब किसकी बुकिंग हुई, कब क्या होने वाला है, सब कुछ फेसबुक पेज पर अपलोड होता रहा। किसी भी तरह से किसी से कुछ भी नहीं छुपाया गय।


ज्योतिष के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ के कोई अवार्ड इवेंट पूरी तरह से लाइव उसी समय फेसबुक पर चला और हर अवार्डी की वीडियो भी ली गई। ज्योतिष के अवार्ड इवेंट्स में यह पहला ऐसा अवार्ड इवेंट था जिसमे माँ भगवती और भोले शंकर को भी आमंत्रित किया गया। ज्योतिष के इतिहास का यह पहला अवार्ड इवेंट जिसमे फेसबुक पेज के फोल्लोवेर्स को भी आमंत्रित किया गया। ज्योतिष के इतिहास में पहला ऐसा अवार्ड फंक्शन था जिसकी तारिख और स्थान का कोई ज्ञात नहीं था और फिर भी २० से ऊपर टिकट बिक चुकी थी। यह वयोम के लिए लोगो का अटूट विशवस, भरोसा और प्रेम भी दर्शाता है।
ज्योतिष के इतिहास में पहला ऐसा अवार्ड इवेंट हुआ है जसिमे सबसे पहले अवार्ड लेने वालो को बुक किया गया और उसके बाद चीफ गेस्ट की बुकिंग की गई। ज्योतिष के युग में पहली बार ऐसा हुआ की कंस्टीटूशन ऑफ़ क्लब में ज्योतिष अवार्ड इवेंट करवाया गया और टिकट बहुत कम राखी गई। हमारे ख्याल से आजतक कंस्टीटूशन क्लब में कोई भी ज्योतिष का अवार्ड इवेंट ऐसा नहीं हुआ जिसकी टिकट का प्राइस इतना कम रखा गया हो। यह इस बात का प्रमाण है के वयोम एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन है जो सिर्फ लोगो के लिए है न के अपनी जेबें भरने के लिए। ज्योतिष के अवार्ड्स इवेंट्स में यह पहला इवेंट था जिसमे लाखों रुपये के अनमोल तोहफे जनता में बांटें गए।


ज्योतिष के अवार्ड इवेंट में ऐसा पहली बार हुआ के कुछ लोग बिन बुलाये स्टेज / माइक पर आये और कमल कर गए। इसी के साथ ज्योतिष के इलावा हेल्थ की बात करने वाले लोगो को भी बुलाया गया। ज्योतिष के इतिहास में पहला ऐसा अवार्ड इवेंट जिसमे भारत माता की जय के नारे लगे , और इसका श्रेय G D बक्शी जी को जाता है । उन्होंने तमाम उम्र अपने लिए नहीं देश के लिए काम किया है इसलिए आज उनका इतना मान सम्मान है। ज्योतिष के इतिहास में यह एक पहला ऐसा अवार्ड इवेंट हुआ जिसमे अत्यंत खूबसूरत डिजिटल सर्टिफिकेट्स बांटे गए। ज्योतिष के इतिहास में पहला ऐसा अवार्ड इवेंट जिसमे सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सीलेंस दिया गया। ज्योतिष के इतिहास में पहला ऐसा अवार्ड इवेंट जिसमे सर्टिफिकेट ऑफ़ ट्रस्ट दिया गया। ज्योतिष के इतिहास में पहला ऐसा अवार्ड इवेंट जिसमे सर्टिफिकेट ऑफ़ ट्रस्ट दिया गय। ज्योतिष के इतिहास में पहला ऐसा अवार्ड फंक्शन जिसे पूर्ण रूप से विदेश से स्पांसर एंड ऑर्गनिज़ किया गया। ज्योतिष के अवार्ड इवेंट के इतिहास में पहला ऐसा अवार्ड इवेंट जिसमे ऑर्गनिज़र रोहित शर्मा ने अपनी धर्म पत्नी सीरत शर्मा को साथ रखा और उन्हें पूर्ण मान सम्मान दिया। ज्योतिष के इतिहास में पहला ऐसा अवार्ड इवेंट जिसमे आखिर तारिख तक नॉमिनेशंस, एंट्री आती रही।
ज्योतिष के इतिहास में पहला ऐसा अवार्ड इवेंट जिसे अपने नाम या जेबे भरने के लिए नहीं बलिकी लोगो के कहने पर करवाया गया। ज्योतिष के इतिहास में पहला ऐसा अवार्ड फंक्शन जिसमे बुकिंग से १५०% अधिक लोग शामिल रहे। ज्योतिष के इतिहास में पहला ऐसा अवार्ड इवेंट जिसकी स्टेज का हिस्सा वो लोग बने जो असल में उसके हकदार थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version