"Kangana Ranaut slapped by CISF security staff at Chandigarh airport - India Today"

CISF की जवान ने कंगना रनौत के मुँह पर जड़ा तमाचा, वजह थी किसान आंदोलन पर कंगना का बयान

संवाददाता-दीपिका राजपूत

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने सीआईएसएफ़ की महिला सुरक्षाकर्मी पर थप्पड़ मारने आ आरोप लगाया हैं l सोशल मीडिया पर इस घटना की क्लिप भी काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं l आखिर सीआईएसएफ़ की महिला सुरक्षाकर्मी ने क्यों जड़ा बीजेपी सांसद कंगना रनौत के मुँह पर तमाचा आइए जानते हैं क्या हैं पूरा मामला?

बीजेपी सांसद कंगना रनौत को मारा थप्पड़

बता दें कि कंगना गुरुवार को एनडीए की बैठक में शामिल होने नई दिल्ली आ रही थीं l इसी दौरान सीआईएसएफ़ की महिला सुरक्षाकर्मी ने चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर कंगना को थप्पड़ जड़ दिया l जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ हैं l जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में हुए लोक सभा चुनाव 2024 में कंगना बीजेपी पार्टी की तरफ से हिमाचल प्रदेश की मंडी से चुनाव लड़ी और शानदार जीत भी हासिल की l लेकिन अब बीजेपी सांसद के साथ ऐसा सलूक देखने को मिला कि सभी लोग इस बात को लेकर हैरान हैं l

कंगना ने वीडियो जारी कर बताया पूरा मामला?

आपको बता दें कि इस घटना के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सीआईएसएफ़ की महिला सुरक्षाकर्मी का अपने साथ ऐसे बर्ताव करने को लेकर जानकारी दी l कंगना ने बताया कि गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे एयरपोर्ट पर सुरक्षा चेक के दौरान सीआईएसएफ़ की एक जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ बदसलूकी की l कंगना ने आगे बताया, “मैं सुरक्षित हूँ. मैं एकदम ठीक हूँ l चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर जो हादसा हुआ वो सुरक्षा जाँच के साथ हुआ l सुरक्षा जाँच के बाद मैं जैसे ही निकली तो दूसरे केबिन में जो महिला सीआईएसएफ़ की सुरक्षा कर्मचारी थीं, उन्होंने मेरे क्रॉस करने का इंतज़ार किया और फिर बगल से आकर मेरे चेहरे पर थप्पड़ मारा और मुझे गालियां देने लगीं l जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने बताया कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं l मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरी चिंता ये है कि पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है, उसे हम कैसे नियंत्रित करेंगे l”

सीआईएसएफ़ की जवान का वीडियो आया सामने

बता दें इतना सब घटित होने के बाद अब सीआईएसएफ़ की जवान का वीडियो भी सामने आ गया हैं l सीआईएसएफ़ की महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जो काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा हैं l इस वायरल वीडियो में वो कहती हैं, “इसने बयान दिया था न कि सौ-सौ रुपये के लिए बैठती हैं, वहाँ पर l ये बैठेगी वहां पर? उस वक़्त जब इसने बयान दिया था तब किसान आंदोलन में मेरी माँ बैठी थी l”

जानकारी के लिए बता दें कि नवंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2021 के बीच सरकार के लाए तीन कृषि क़ानूनों को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया था l इस दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से बड़ी संख्या में किसान राजधानी दिल्ली और दिल्ली की सरहदों पर एकत्र हुए थे l उसी को लेकर कंगना ने ये इतना बड़ा बयान दिया था l जिस पर अब एक बार फिर विवाद बन गया l

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

बता दें इस घटना को गंभीर मामला बताते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि “आयोग ने इस मामले में सीआईएसएफ़ के डायरेक्टर जनरल को चिट्ठी लिखकर इस मामले को उनके समक्ष उठाया है l अगर कुलविंदर कौर पर लगे आरोप सही साबित होते हैं तो आयोग मांग करता है कि उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो और उन्हें तुरंत निलंबित किया जाए l”

जांच के बाद दोषी के ख़िलाफ़ होगी कार्रवाई

वहीं अब इस घटना के बाद सीआईएसएफ़ ने कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है l हरियाणा के मुखंयमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि “मामले की जांच चल रही है, क्या हुआ है ये जांच के बाद पता चलेगा l उसके बाद दोषी के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी l”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *