Adipurush Consider: Adipurush सिनेमाघरों में लग चुकी है l परन्तु फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद बना हुआ है l फिल्म रिलीज़ होने के बाद पहले ही दिन से चर्चाओं में बनी हुई है l फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर Om Raut और लेखक Manoj Muntashir ने मिल कर फिल्म का निर्माण किया जोकि अब विवादों से घिर गयी है l इस फिल्म में डायलॉग को लेकर विवाद बने हुए है क्योकि फिल्म आदिपुरुष में वाहियात डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है ऐसा हमारा नहीं उन लोगो का कहना है जो आदिपुरुष थिएटर में देख कर आए है l आदिपुरुष को मेकर्स ने धार्मिक की जगह हास्य का पात्र बनाया है l यूज़र्स का कहना है कि अगर हनुमान जी गलती से भी ये फिल्म देखने चले आए, तो ओम राउत और मनोज मुंतशिर को बहुत कोसेंगे l

फिल्म आदिपुरुष में जब हनुमान जी सीता से मिलने लंका गए, उन्हें राम की अंगूठी और आश्वासन देने, उस दौरान रावण की सेना उन्हें पकड़ लेती है, तब इंद्रजीत उनकी पूंछ में आग लगाने के बाद पूछता है- “जली!” इसके उत्तर में हनुमान कहते है- “तेल तेरे बाप का. कपड़ा तेरे बाप का. और जलेगी भी तेरे बाप की l” जब हनुमान लंका से लौटकर आते हैं, तो राघव यानी राम उनसे पूछते हैं, क्या हुआ? इसके जवाब में हनुमान कहते हैं- “बोल दिया, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे l “ इस डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है कि आदिपुरुष में ऐसे अश्लील और वाहियात डायलॉग का इस्तेमाल मेकर्स कैसे कर सकते है l दर्शको का कहना है किफिल्म के नाम पर इन्होने हमारी रामायण का मजाक बना दिया है l

बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ को मॉर्डन जमाने की रामायण के तौर पर पेश करने की कोशिश की गई थी l परन्तु यह सब इसके विपरीत हुआ l यूज़र्स का कहना है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देखने लायक कुछ नहीं है क्योंकि फिल्म में कुछ भी ठीक से नहीं दिखा आधे से ज्यादा फिल्म अंधेरे में ही है l दूसरी तरफ बात करे डायलॉग की तो वह बहुत ही भद्दे और अपमानजनक तरीके से लिखे गए है जिसके कारण फिल्म आदिपुरुष का विरोध किया जा रहा है l यूज़र्स की प्रतिक्रिया बता रही है कि उन्हें यह फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आयी l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version