Adipurush: फिल्म ‘आदिपुरुष’ का फैंस को बेसब्री से से इंतजार था l फिल्म में श्री राम की भूमिका निभाने वाले प्रभास और माता सीता का रोल प्ले करने वाली कृति सेनन का फैंस को लंबे समय से इंतजार था l ‘आदिपुरुष’ को लेकर लोगो में एक उत्सुकता बनी हुई थी परन्तु ओम राउत के निर्देशन में बनी ये फिल्म जब 16 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई तो फैंस फिल्म से बेहद नाराज नजर आए l फैंस की नाराजगी के बावजूद भी इस फिल्म ने अच्छी खासी कमाई कर ली l फैंस का कहना है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में डायलॉग में गलत भाषा का उपयोग हुआ है l
पहले दिन किया इतना कलेक्शन :-
बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने अपने पहले दिन में बंपर कमाई की थी l फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ रुपए था l जहां हिंदी भाषा में फिल्म ने 37 करोड़ कमाए थे तो वहीं दूसरी और तेलुगु में फिल्म की कमाई 48 करोड़, मलयालम में 4 लाख, तमिल में 7 लाख और कन्नड़ में 4 लाख रुपए हुई थी l जिसके बाद पहले दिन भारत में इसका कलेक्शन 86 करोड़ रुपए हो गया था l फिल्म ‘आदिपुरुष’ अभी तक कुल 300 करोड़ की कमाई कर चुकी है l
दूसरे दिन की इतनी कमाई :-
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वहीं फिल्म की दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो इसने दूसरे दिन 65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है l जिसमें से हिंदी में फिल्म की कमाई 37 करोड़ तो तेलुगु स्टेट्स में 26 करोड़ रुपए हुई है l इस फिल्म से दर्शकों का काफी उम्मीदें थीं, हालांकि रिलीज के बाद से ही फिल्म के लगातार मिल रहे बेकार रिव्यूज मिल रहे हैं l ऐसे में फिल्म को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है l
कुल 600 करोड़ के बजट में बनी ‘आदिपुरुष’ :-
बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ कुल 600 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है l जो अबतक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है l फिल्म ‘आदिपुरुष’ का प्रचार भी काफी समय से अच्छे ढंग से किया जा रहा था l जिससे दर्शकों की उम्मीदें फिल्म को लेकर और बढ़ गई थीं l परन्तु फिल्म देखने के बाद फैंस की इस फिल्म को लेकर बहुत शिकायतें है l कई फैंस को फिल्म के डायलॉग से नाराजगी है तो कई लोगो को फिल्म के पात्र अच्छे नहीं लगे l वहीं फिल्म में कई चीजें आधुनिक तरीके से बताने की कोशिश की गई है जो दर्शकों को रामायण काल में ले जाने में कामयाब होती नहीं दिखाई दे रही है l इस सब के चलते फिल्म अब विवादों से घिरी हुई है l हर जगह फिल्म की निंदा की जा रही है और उसके पात्रो का मजाक उड़ाया जा रहा है l दर्शकों का कहना है कि रामायण के नाम पर कार्टून दिखाया गया है l इस फिल्म को ज्यादा रिव्यु भी नहीं मिले है l अब देखना ये होगा कि फिल्म को इस वीकेंड का फायदा मिल पाता है या नहीं l