जैसा कि आप सभी जानते है कि हरियाली तीज व रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है l इस त्यौहार को लेकर महिलाओं में उत्सुकता होती है l वह चाहती है कि हम इस त्यौहार को अच्छे से धूमधाम से मनाए l इस बार हरियाली तीज व रक्षाबंधन के त्योहार के लिए भी बहुत कुछ होगा, जो महिलाओं व युवतियों को आकर्षित करेगी। इस अत्याधुनिक त्योहारी प्रदर्शनी का शुभारंभ 10 और 11 अगस्त को आयोजित किया जाएगा l जैसा कि आप सबको पता है, हम Atreya Event हर साल हरियाली तीज /राखी की प्रदर्शनी लगाते हैं। ऐसे ही इस साल भी हरियाली तीज व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर हम एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे है l बता दें कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक्वेट है l इस कार्यक्रम का आयोजन शिप्रा सनसिटी में 10 और 11 अगस्त को आयोजित किया जाएगा l

मुख्य आकर्षण:-

1.मेहंदी फ्री (प्रथम आने वाले 50 प्रविष्टियां)
2.तीज क्वीन का कार्यक्रम
3.तंबोला
4.सावन का झूला

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में बहुत ही सुंदर सुंदर स्टॉल्स आपके तीज और रक्षाबंधन की शॉपिंग के लिए लगाई जाएगी l जैसे कि डिजाइनर ड्रेस, सूट्स, कुर्ती, सिल्वर ज्वैलरी, फैशन ज्वैलरी, होम डेकोर, हैंड बैग्स, सुंदर सुंदर राखियां, असमी फाउंडेशन की बच्चियों द्वारा बनाए राखियां और अन्य सुंदर चीजें आपको स्टॉल्स पर नजर आयेंगी l

कृपया इसको आप लोग व्यग्तिगत आमंत्रण समझें और अपनी सभी सखियों के संग आ कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। इसके साथ ही आप सभी हरियाली तीज व रक्षाबंधन के त्यौहार का आनंद ले है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version