हॉलीवुड ने इंडिया में एक अलग ही पहचान बनाई हुई है उसी को ध्यान में रख कर हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ बनाई गई l हॉलीवुड की फिल्म ‘अवतार 2’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी l फिल्म ‘अवतार 2’ इंडिया के थिएटर्स में जोरदार कमाई कर रही है l यह फिल्म पहले ही दिन इंडिया में हॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई थी l फिल्म अब लगातार शानदार कमाई कर रही है l फिल्म ‘अवतार 2’ ने एक बड़ा बॉक्स ऑफिस पड़ाव पार कर लिया है l गौरतलब है कि पहले वीकेंड में इसकी कमाई जोरदार होने वाली है l
जेम्स कैमरन हॉलीवुड के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक है जिन्होंने एक बार फिर दर्शकों के लिए एक ऐसी फिल्म बनाई जिसने लोगो को हैरान कर दिया है l बता दें कि फिल्मों के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘अवतार’ के बाद जेम्स ने अब इसका सीक्वल ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ बनाया है l ‘अवतार 2’ शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई l इस फिल्म का क्रेज दुनिया भर में देखने लायक है l
Avatar-2 ने की दो दिन में 100 करोड़ की कमाई :-
बता दें कि लोगो को हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ बेहद पसंद आ रही है l इस बात का अंदाजा फैंस के रिव्यु से लगाया जा सकता है l ‘अवतार 2’ शानदार विजुअल्स वाली फिल्म है l जिस तरह इसके टिकट बिक रहे हैं, खासकर 3डी और IMAX में, उससे अपनी पसंद की सीट चुनकर टिकट बुक कर पाना एक चैलेंज बन गया है l इसी के साथ ‘अवतार 2’ ने पहले ही दिन 52 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था l शनिवार के बाद फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 2 ही दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है l अनुमान है कि पहले तीन दिन यानी फर्स्ट वीकेंड में ‘अवतार 2’ का नेट कलेक्शन 145 से 150 करोड़ तक हो सकता है l जबकि ग्रॉस कलेक्शन में ‘अवतार 2’ की 150 करोड़ पार करने की सम्भावना है l