कलर्स का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो BIG BOSS 17 के प्रोमो के बाद अब एक कंटेस्टेंट लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में 10 कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम हैं। जिसमें खबर आ रही है कि बड़े सैलिब्रिटी के साथ – साथ कई यूट्यूबर भी शो का हिस्सा बनने वाले है। धमाकेदार रहेगा BIGG BOSS 17 का सफर अगर लगेगा सैलिब्रिटीस के साथ यूट्यूबरस का तड़का।

बिग बॉस 17 का हिस्सा बनेंगे ये सेलेब्स

मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 की पहली झलक फैंस के लिए आउट कर दिया गया है। बता दें मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शो का पहला प्रोमो शेयर किया है जिसमें सलमान खान अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया के इस प्रोमों पर सब अपना -अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच अब बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स की पहली लिस्ट भी सामने आ गई। जानकारी के लिए बता दें कि मेकर्स ने कई टीवी स्टार्स और यूट्यूबर को शो के लिए अप्रोच किया, जिसमें से कुछ स्टार्स ने शो में आने के लिए हामी भर दी। बिग बॉस के ही एक फैन पेज ने पहली कंफर्म कंटेस्टेंट्स लिस्ट शेयर की है। जिसमें दो कपल और एक सिंगल हैं।

कौन – कौन है लिस्ट में शामिल

बता दें लिस्ट में पहला नाम टीवी सीरियल एक्ट्रेस ईशा मालविया का है। जो BIG BOSS 17 की कंटेस्टेंट लिस्ट में कंफर्म माना जा रहा है। एक्ट्रेस को सीरियल उडारियां से फैंस के बीच पॉपुलैरिटी मिली हैं और अब वो BIGG BOSS 17 में कमाल करने आ रही है। बता दें अगला नाम इस लिस्ट में पॉपुलर स्टार कपल कंवर ढिल्लों और ऐलिस कौशिक का है। दोनों की लव स्टोरी सीरियल ‘पांड्या स्टोर’ के सेट पर शुरू हुई थी। अब दोनों बिग बॉस के घर में अपनी केमिस्ट्री का जादू कैसे दिखाते है। इसके साथ अगला नाम समर्थ जुरेल का है। बिग बॉस 17 में टीवी के यंग एक्टर समर्थ जुरेल को भी अप्रोच किया गया है। समर्थ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल उडारियां से की है। टीवी सीरियलस की फेमस बहु ईशा सिंह भी बिग बॉस 17 के घर में अपने ग्लैमर से धमाल मचा सकती हैं। दावा है कि ईशा भी इस शो का हिस्सा हो सकती है। इस शो में यूट्यूबरस का तड़का लगाने आ रहे है। विवेक चौधरी और खुशी चौधरी पॉपुलर यूट्यूबर हैं जो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल पर अपने डेली रूटीना से लोगों का ध्यान अपनी ओर रखते हैं। यह दोनों भी बिग बॉस में आ सकते हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि BIGG BOSS 17 कि थीम COUPLES बनाम SINGLES शो में एंटरटेमेंट का सैलाब लेकर आएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version